बिपाशा बसु (Bipasha Basu) और करण सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover) इन दिनों पेरेंटहुड को पूरी तरह से एन्जॉय कर रहे हैं. दोनों फिलहाल अपनी बेटी के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं, जिसकी झलक वो अक्सर ही सोशल मीडिया पर शेयर करते रहे हैं. कपल की लाडली देवी (Bipasha Basu's daughter Devi) भी अपनी स्टाइल और क्यूट अंदाज से नेटीजंस का दिल चुराती रहती हैं और सोशल मीडिया पर चर्चा में बनी रहती हैं.
बिपाशा ने अब बेटी का एक और क्यूट वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर (Bipasha Basu shares Devi's video) किया है, जिसमें देवी की क्यूटनेस ने एक बार फिर सोशल मीडिया यूजर्स का दिल चुरा लिया है. इस वीडियो में देवी अपनी मॉम के लिए चाय बनाकर लाती हैं और मां-बेटी एक साथ टी पार्टी एंजॉय करती नजर आ रही हैं.
बिपाशा बसु (Bipasha Basu) ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें वो अपनी लाडली संग प्ले टाइम एंजॉय करती दिख रही हैं. देवी खिलौनों संग खेल रही हैं और वो दो कप लेकर नन्हें कदमों के साथ मां बिपाशा के साथ पहुंचती हैं. बिपाशा देवी से कहती हैं और वाह इलायची वाली चाय. वो देवी से इलायची की खुशबू सूंघने के लिए कहती हैं और देवी तुरंत कप सूंघने लगती हैं. इसके बाद बिपाशा चाय पीने को कहती हैं तो देवी तुरंत चाय का कप मुंह को लगाकर मॉम बिपाशा की तरह चाय की चुस्की लेने लगती हैं.
पापा करण सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover) मां बेटी के बीच इस एडॉरेबल और क्यूट मोमेंट को एंजॉय करते हैं और इस पल को कैमरा में कैप्चर करना नहीं भूलते. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए बिपाशा ने प्यारा सा कैप्शन भी दिया है. उन्होंने लिखा है, "अब तक की सबसे बेस्ट टी पार्टी."
इस वीडियो में बिपाशा व्हाइट कलर की समर ड्रेस में हमेशा की तरह हॉट लग रही हैं, वहीं उनकी लाडली देवी बेबी पिंक कलर की ड्रेस में किसी डॉल से कम नहीं लग रहीं. खासकर उनकी हेयरस्टायल एक बार फिर लोगों का ध्यान खींच रही है.
मदर डॉटर के इस क्यूटेस्ट मोमेंट पर अब नेटीजंस दिल खोलकर प्यार बरसा रहे हैं और कमेंट करके देवी की क्यूटनेस की तारीफ कर रहे हैं.
गौरतलब है कि साल 2016 में बिपाशा बसु ने एक्टर करण सिंह ग्रोवल से शादी की थी. वहीं दोनों अलोन फिल्म में साथ काम कर चुके हैं. वर्कफ्रेंट की बात करें तो जिस्म, राज, राज 3 और धूम 2 जैसी फिल्मों में काम कर चुकी बिपाशा इन दिनों फिल्मी दुनिया से दूर हैं. जबकि करण सिंह ग्रोवर हाल ही में ऋतिक रोशन की फिल्म फाइटर में नजर आए थे.