Close

एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा ने साजिद खान पर लगाया गंभीर आरोप, कहा- उसने पैंट से अपना प्राइवेट पार्ट निकाला और कहा… (Bollywood Actress Sherlyn Chopra Accuses Sajid Khan For Sexual Harassment, Says He Showed His Private Part And Asked Her To Feel It)

एक्ट्रेस और मॉडल शर्लिन चोपड़ा ने साजिद खान पर गंभीर आरोप लगाया है. शर्लिन ने ट्विटर पर कई ट्वीट किए हैं, जिसमें उन्होंने साजिद को लेकर कई खुलासे किए हैं. अपने एक ट्वीट में शर्लिन चोपड़ा ने लिखा है कि साजिद खान ने पैंट से अपना प्राइवेट पार्ट निकाला और कहा…

Sherlyn Chopra Accuses Sajid Khan

हाल ही में दिवंगत अभिनेत्री जिया खान की बहन करिश्मा खान के आरोपों के बाद अब एक्ट्रेस और मॉडल शर्लिन चोपड़ा ने भी साजिद खान पर गंभीर आरोप लगाए हैं. शर्लिन ने ट्विटर पर कई ट्वीट किए हैं, जिसमें उन्होंने साजिद को लेकर कई खुलासे किए हैं और अपने साथ हुए यौन उत्पीड़न के बारे में खुलकर बताया है. प्ले बॉय मैग्जीन के लिए न्यूड फोटोशूट कराकर सुर्खियों में आईं शर्लिन चोपड़ा का आरोप है कि साजिद खान ने उनके साथ भी गलत करने की कोशिश की थी. शर्लिन चोपड़ा का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और इसके चलते एक बार फिर साजिद खान यूजर्स के निशाने पर आ गए हैं. शर्लिन द्वारा साजिद खान पर यौन उत्पीड़न के आरोपों के बाद अब एक बार फिर मीटू का मुद्दा गर्माने लगा है.

Sherlyn Chopra And Sajid Khan

शर्लिन चोपड़ा ने अपने ट्वीट में कहा ये…
शर्लिन चोपड़ा ने साजिद खान के बारे में अपने ट्वीट में लिखा है, 'अप्रैल 2005 में अपने पिता के निधन के कुछ दिनों बाद जब मैं साजिद खान से मिली, तो उन्होंने अपनी पैंट से अपना प्राइवेट पार्ट बाहर निकाला और मुझे उसे पकड़ने और फील करने के लिए कहा. मुझे याद है, मैंने उनसे कहा था कि मुझे पता है कि पेनिस कैसा होता है और मेरा आपसे मिलने का उद्देश्य पेनिस को पकड़ना नहीं है.'

https://twitter.com/SherlynChopra/status/1351163190156136451

शर्लिन का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और यूज़र्स उनके ट्वीट पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं. कई यूज़र्स ने शर्लिन से ये भी सवाल किया है कि उन्होंने इस बात का खुलासा पहले क्यों नहीं किया. वहीँ कई यूज़र्स शर्लिन से साजिद खान के खिलाफ शिकायत दर्ज करने के लिए कह रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा, 'आपने यह पहले कभी नहीं कहा, आपको शिकायत दर्ज करानी चाहिए थी. उसने आपके साथ गलत व्यवहार किया. आप चुप क्यों रहीं.' इसके जवाब में शर्लिन ने लिखा है, 'उसके पास अपने चरित्र की जमानत देने के लिए कई सुपरस्टार हैं. ये मेरे शब्द हैं, उनके खिलाफ. बॉलीवुड में माफिया एक बड़ा सिंडिकेट है.'

https://twitter.com/SherlynChopra/status/1351210418296000513?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1351210418296000513%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.news18.com%2Fnews%2Fentertainment%2Fbollywood-now-sherlyn-chopra-accuses-sajid-khan-of-sexual-harassment-says-he-took-his-penis-out-and-says-feel-it-ps-3422848.html

शर्लिन ने आगे लिखा है, 'अगर आप जॉनी सिन्स बनना चाहते हो, तो बेशक बनो, लेकिन फिल्मों में काम दिलाने के बहाने लड़कियों को बुलाकर उनके साथ अश्लील हरकत करना ये कहां की सभ्यता है?'

https://twitter.com/SherlynChopra/status/1351403695427129348?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1351403695427129348%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.news18.com%2Fnews%2Fentertainment%2Fbollywood-now-sherlyn-chopra-accuses-sajid-khan-of-sexual-harassment-says-he-took-his-penis-out-and-says-feel-it-ps-3422848.html

बता दें कि बीबीसी की एक डॉक्यूमेंट्री 'डेथ इन बॉलीवुड' में जिया खान की बहन करिश्मा खान ने खुलासा किया है कि साजिद खान ने एक फिल्म के दौरान जिया का यौन उत्पीड़न किया. इस वीडियो में जिया की बहन करिश्मा खान ने कहा, 'रिहर्सल चल रही थी. जिया स्क्रिप्ट पढ़ रही थी और साजिद खान ने उसे टॉप और अंडरगारमेंट्स उतारने के लिए कहा. जिया को समझ नहीं आ रहा था कि क्या करे. उसने कहा, अभी तो फिल्म शुरू भी नहीं हुई है और यह सब हो रहा है. फिर वो घर आ गई और खूब रोई थी.' इस वीडियो में जिया खान की बहन करिश्मा ने ये भी खुलासा किया है कि साजिद ने एक बार उनके साथ भी ऐसा करने की कोशिश की थी और तब जिया ने उन्हें साजिद से बचाया था.

यह भी पढ़ें: 10 बॉलीवुड अभिनेत्रियां अपनी कामयाबी का श्रेय अपनी मां को देती हैं, मां ने ऐसे दिखाई इन्हें सफलता की राह (10 Bollywood Actress Gives Credit For Her Success To Her Mother)

शर्लिन चोपड़ा द्वारा साजिद खान पर यौन उत्पीड़न के आरोपों के बाद अब एक बार फिर मीटू का मुद्दा गरमाने लगा है और साजिद खान एक बार फिर सोशल मीडिया पर यूज़र्स के निशाने पर आ गए हैं. इस पूरे मामले में आपका क्या कहना है, हमें कमेंट करके जरूर बताएं.

Share this article