अंततः अब भारत में भी #metoo movement देखने को मिल रहा है और सेलेब्रिटीज़ उनके साथ हुए सेक्सुअल हैरेसमेंट के बारे में बोलने की हिम्मत जुटा रही हैं और उन सभी चीज़ों के बारे में खुलकर बोल रही हैं, जो उन्हें महिला होने के कारण झेलना पड़ा.
आपको याद दिला दें कि ठीक एक साल पहले हॉलीवुड में पहलीबार #metoo movement हुआ था. भारत में इसकी शुरुआत तनुश्री दत्ता ने की और उन्होंने बताया कि कैसे फिल्म हार्न ओके प्लीज़ की शूटिंग के दौरान नाना पाटेकर ने उनके साथ गंदा व्यवहार किया था. तनुश्री के इस बस बयान पर बॉलीवुड में मिक्सड रिएक्शन देखने को मिला. जहां कुछ अभिनेत्रियों जैसे-स्वरा भास्कर, सोनम कपूर, प्रियंका चोपड़ा, ट्विंकल खन्ना ने उन्हें सपोर्ट किया, वहीं अमिताभ बच्चन और अामिर खान जैसे दिग्गजों ने न्यूट्रल अप्रोच रखा.
ये भी पढ़ेंः जाह्नवी-अर्जुन पहली बार साथ आएंगे करण के शो में… (Jahnavi-Arjun Kapoor Together In Coffee With Karan…)
Link Copied
