मॉडल और एक्ट्रेस साक्षी मलिक ने अपने बॉयफ्रेंड संतुल कटहरा के साथ सगाई कर ली है. अपनी लाइफ के इस बड़े दिन को साक्षी ने सोशल मीडिया पर अपने चाहनेवालों के साथ शेयर किया है. फैंस उन्हें सोशल मीडिया पर बधाई दे रहे हैं.
फिल्म सोनू के टीटू की स्वीटी के गाने बम डिग्गी-डिग्गी की याद आते ही हमारे दिमाग में साक्षी मलिक का नाम याद आता है. इस गाने ने साक्षी को रातोंरात स्टार बना दिया था. लेकिन एक बार फिर साक्षी चर्चा में हैं. इस बार वे अपनी एक्टिंग या किसी गाने की वजह से नहीं, बल्कि अपनी सगाई की वजह से सोशल मीडिया की सनसनी बनी हुई है. साक्षी के चाहने वालों के अच्छी खबर है कि साक्षी ने अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड संतुल कटहरा से सगाई कर ली हैं. आइए हम भी देखते है उनकी सगाई की ये शानदार तस्वीरें.
एक्ट्रेस ने अपनी सगाई की घोषणा करते हुए सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं.उनकी सगाई की ये तस्वीरें किसी फैरिटेल से कम नहीं लग रही है.
इन तस्वीरों में साक्षी और संतुल काफी खुश नजर आ रहे हैं। इस मौके पर उन्होंने प्रॉमिस रिंग भी एक्सचेंज की.
साक्षी इन तस्वीरों में बहुत प्यारी लग रही हैं। उन्होंने पिंक और ग्रीन कलर के लहंगे के साथ मैचिंग दुपट्टा कैरी किया किया है.
उनके मंगेतर संतुल वाइट कलर की पोशाक में नज़र आ रहे हैं.
इन खूबसूरत पलों को उन्होंने कैमरे में कैद कर लिया है.
सोशल मीडिया पर फोटो के साथ साक्षी ने कैप्शन लिखा, यह दिन बहुत खास है और मुझे बहुत ही स्पेशल महसूस हुआ. राजकुमारी कीतरह ट्रीट करने के लिए शुक्रिया!
साक्षी ने उन तस्वीरओं भी शेयर की हैं, जिनमें वह प्रपोज किए जाने के बाद अपनी खुशी का इजहार करती दिख रही हैं
इन तस्वीरों में कैप्शन लिखा,’सबसे खुश लड़की!
एक्ट्रेस साक्षी मालिक को फिल्म सोनू के टीटू की स्वीटी में बम डिग्गी-डिग्गी गाने पर डांस किया था.
इस गाने में साक्षी मालिक के कार्तिक आर्यन और नुसरत भरुचा भी हैं.