Close

ब्रेकफास्ट कॉर्नर: तड़का मूंगदाल इडली (Breakfast Corner: Tadka Moongdal Idli)

ब्रेकफास्ट में आज कुछ हेल्दी और टेस्टी बनाते हैं यानि तड़के वाली मूंगदाल इडली। इसे आप बच्चों को टिफ़िन में भी दे सकते हैं.


सामग्री:

  • आधा-आधा कप सूजी और दही
  • 1 कप भिगोई हुई मूंगदाल
  • आधा टीस्पून राई
  • 1-1 टीस्पून उड़द दाल और चना दाल
  • 2 हरी मिर्च (बारीक़ कटी हुई)
  • थोड़े-से करीपत्ते
  • तेल सेंकने के लिए
  • नमक स्वादानुसार

विधि:

  • बाउल में सूजी, दही और 2 टेबलस्पून पानी मिलाकर अच्छी तरह फेंट लें.
  • ढंककर 15 मिनट तक रखें.
  • मिक्सी में भिगोई हुई दाल, हरी मिर्च और थोड़ा-सा पानी डालकर बारीक़ पेस्ट बनाएं.
  • इस पेस्ट को दही-सूजी के पेस्ट में मिलाकर फेंट लें.
  • एक पैन में 2 टीस्पून तेल गरम करके राई, दोनों दालें और करीपत्ते का छौंक लगाएं और सूजी के घोल में मिलाएं.
  • नमक, 2 टेबलस्पून पानी और बेकिंग सोडा डालकर अच्छी तरह फेंट लें.
  • चिकनाई लगे इडली मोल्ड में डालकर 10-12 मिनट तक स्टीम में पकाएं.
  • इंस्टेंट मूंगदाल इडली को नारियल चटनी और सांबर के साथ सर्व करें.

Share this article