फिल्म छावा (Chaavaa) में कभी कलश का किरदार निभाकर दर्शकों के दिलों अपनी पहचान बनाने वाले बॉलीवुड एक्टर विनीत कुमार (Vineet Kumar) और रुचिरा के घर खुशियों ने दस्तक दी है. कपल के घर नन्हा मेहमान आया है. एक्टर की पत्नी रुचिरा ने बेबी बॉय (Baby Boy) को जन्म दिया है. विनीत कुमार ने इस गुड न्यूज को अपने फ्रेंड्स और फैंस के साथ शेयर की किया है.

एक्टर विनीत कुमार और उनकी पत्नी रुचिरा की खुशियां इन दिनों सातवें आसमान पर हैं. एक्टर की वाइफ रुचिरा ने बेबी बॉय को जन्म दिया है. बेटे के आने की खुशखबर को विनीत सोशल मीडिया पर अपने फैंस, फॉलोवर्स और फ्रेंड्स के साथ शेयर किया है.

एक्टर की इस पोस्ट पढ़ने के बाद उनके फैंस, फ्रेंड्स और इंडस्टी के कलीग्स उन्हें बधाइयां दे रहे हैं. बता दें कि विनीत और रुचिरा के घर ये खुशी शादी के 3 साल बाद आई है. इसलिए कपल और उनकी फैमिली बेबी बॉय के आने से बहुत खुश है. विनीत और रुचिरा के घर 24 जुलाई को बेबी बॉय का जन्म हुआ था. बेटे के जन्म के 3 दिन बाद एक्टर ने इस गुड न्यूज को सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

शेयर की गई पोस्ट में विनीत ने लिखा है- भगवान की असीम कृपा है. वर्ल्ड आगे बढ़ रहा है. लिटिल सिंह आ गया है. वो पहले से ही दिल और दूध की बोतलें चुरा रहा है. इस अनमोल और बेशकीमती खुशी के लिए भगवान का शुक्रिया.

विनीत की इस पोस्ट पर फैंस के अलावा एक्टर अविनाश तिवारी, विक्रांत मैसी, पंचायत एक्टर फैजल मालिक, रसिका दुग्गल सहित अनेक सेलेब्स ने कपल को कमेंट कर मुबारकबाद दी है.
