एक इवेंट में शामिल हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने विक्की कौशल (Vicky Kaushal) , रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना की फिल्म छावा (Chhavaa) को देश व्यापी सेंसेशन बताया हैं. पीएम मोदी के इस बयान पर विक्की कौशल सहित फिल्म की पूरी टीम ने ने आभार व्यक्त करते हुए इसे गर्व का पल बताया है.

फिल्म मेकर लक्ष्मण उतेकर की फिल्म छावा की हर तरफ जमकर प्रशंसा हो रही है. मराठा साम्राज्य और उसके गौरवशाली वीर संभाजी महाराज पर बनी इस फिल्म की लागत सिर्फ 130 करोड़ रुपए है, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर छावा का कलेक्शन धमाकेदार हो रहा है.

मीडिया से मिली खबर के अनुसार- फिल्म छावा ने अब तक 242.25 करोड़ रुपये की कमाई की है. और अभी फिल्म को रिलीज हुए सिर्फ 9 दिन हुए है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी छावा की प्रशंसा की है. पीएम ने कहा- इन दिनों छावा की धूम मची हुई है.

पीएम मोदीजी से छावा की सराहना सुन कर फिल्म में संभाजी का निभाने वाले विक्की कौशल ने पीएम का आभार व्यक्त किया है.

पीएम की तरफ से फिल्म को मिली तारीफ पर आभार जताने के लिए विक्की अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. ये वीडियो पीएम मोदी का एक क्लिप है. जिसमें नरेंद्र मोदी को ये कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि छावा की धूम मची हुई है. इस क्लिप को शेयर करते हुए विक्की ने कैप्शन में लिखा, ‘शब्दों से परे सम्मान! पीएम नरेंद्र मोदी आपका आभार.
https://www.instagram.com/reel/DGVr8pvSP3H/?igsh=MWY2cTZrMzd3eGFnMg==मैडॉक फिल्म्स ने भी पीएम मोदी का आभार व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है, जिसके कैप्शन में लिखा- एक ऐतिहासिक सम्मान! यह गर्व का एक बड़ा क्षण है क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी ने ‘छावा’ की सराहना की और छत्रपति संभाजी महाराज के बलिदान और विरासत का सम्मान किया. यह क्षण हमें कृतज्ञता से भर देता है. मैडॉक फिल्म्स, दिनेश विजान, लक्ष्मण उतेकर, विक्की कौशल और फिल्म की पूरी टीम इस विशेष उल्लेख से अभिभूत है.