चॉकलेटी लुक और नीली आंखों वाले जुगल हंसराज ने जब बॉलीवुड में कदम रखा था तो हर किसी को दीवाना बना दिया था. लेकिन कुछ सालों पहले अचानक ही उन्होंने इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया और तब से वो गुम ही थे. लेकिन हाल ही में उनकी एक फ़ोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें वो काफी बदले बदले नज़र आ रहे हैं. इस फ़ोटो में जुगल पूरे सफेद बालों में नज़र आ रहे हैं. उन्हें इस लुक में देखकर फैन्स हैरान हैं, लेकिन उनका ये लुक भी लोगों को बहुत पसंद आ रहा है और लोग उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.
देखें जुगल की लेटेस्ट फ़ोटो
जुगल ने ये फोटो दिवाली पर इंस्टाग्राम पर शेयर की थी. इसमें जुगल और उनकी पत्नी जैस्मिन दिखाई दे रही हैं. अपने नीली आंखों वाले इस एक्टर की फ़ोटो को देखकर जुगल के फैन्स ने कई कमेंट किए और उनके सफेद बालों वाले लुक की जमकर तारीफ की.
एक्टिंग करियर खास नहीं रहा
बता दें कि बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट करियर की शुरुआत करनेवाले जुगल हंसराज शेखर कपूर की फिल्म 'मासूम' में बतौर चाइल्ड एक्टर नज़र आए थे. इसके अलावा उन्होंने कई विज्ञापनों में भी काम किया. बतौर हीरो उन्होंने 'पापा कहते हैं' फ़िल्म की, जो म्यूजिकल हिट थी. इसके अलावा फिल्म 'द डॉन', 'कभी खुशी कभी गम', 'हम प्यार तुम्ही से कर बैठे', 'सलाम नमस्ते', 'प्यार इम्पॉसिबल' जैसी फिल्मों में वो नजर आए. साल 2000 में जुगल हंसराज को 'मोहब्बतें' में बड़ा ब्रेक मिला, जिसमें उनके रोमांटिक किरदार को लोगों ने बहुत पसंद किया.
डायरेक्शन में हाथ आजमाया
कुल मिलाकर जुगल का एक्टिंग करियर कुछ खास नहीं रहा, जिसके बाद वह डायरेक्शन की ओर मुड़ गए. उन्होंने 'रोडसाइड रोमियो' और 'प्यार इम्पॉसिबल' जैसी फिल्मों का निर्देशन किया जो कि असफल रहीं.
अमेरिका में सेटल हो चुके हैं
साल 2014 में जुगल ने जैस्मीन से शादी रचा ली थी. जैस्मीन न्यूयॉर्क में इन्वेस्टमेंट बैंकर हैं. सोशल मीडिया पर भी जुगल कम ही एक्टिव रहते हैं. उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर आपको उनकी चुनिंदा पोस्ट देखने को मिलेंगी. जुगल दो नॉवेल भी लिख चुके हैं जिसमें से एक नॉवेल अगले साल यानी 2021 में पब्लिश होगी. जुगल अब पत्नी और बेटे के साथ न्यूयॉर्क, अमेरिका में सेटल हो चुके हैं.