Close

कॉमेडियन कपिल शर्मा ने शेयर किया बेबी अनायरा का प्यारा वीडियो, जिसे देख आप भी कहेंगे ‘सो क्यूट’ (Comedian Kapil Sharma Shares a Cute Video of Baby Anayra, Must Watch)

टीवी के कॉमेडी किंग और मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा इन दिनों अपनी फैमिली लाइफ को एन्जॉय कर रहे हैं. काफी दिनों से 'द कपिल शर्मा शो' से ब्रेक लेकर वो अपनी पत्नी और बच्चों के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं. लोगों को हंसाने-गुदगुदाने वाले कपिल शर्मा अपनी लाड़ली बेटी अनायरा से बेहद प्यार करते हैं और इसकी झलकियां अक्सर सोशल मीडिया पर देखने को भी मिल जाती हैं. इस बीच एक बार फिर कॉमेडियन कपिल शर्मा ने बेबी अनायरा का एक प्यारा वीडियो शेयर किया है, जिसे देखकर आप भी 'सो क्यूट' कहने पर मजबूर हो जाएंगे.

Kapil Sharma Family
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
Kapil Sharma With Baby Anayra
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

कपिल शर्मा ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर बेबी अनायरा का क्यूट वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनकी लाड़ली अलग-अलग पोज़ देती नज़र आ रही हैं. दरअसल, इस वीडियो को अनायरा की कई प्यारी तस्वीरों को लेकर बनाया गया है, जिसमें अनायरा की क्यूटनेस देखते ही बन रही है. बेबी अनायरा की यह क्यूटनेस लोगों का दिल जीत रही है और उनका यह वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है. यह भी पढ़ें: Happy Birthday: कॉमेडी किंग कपिल शर्मा का बचपन गरीबी में बीता, लेकिन आज हैं करोड़ों के मालिक, ऐसे शरू हुई कपिल की कामयाबी की कहानी (Happy Birthday: The Inspiring Success Story Of Comedy King Kapil Sharma)

इससे पहले भी कपिल की बेटी अनायरा का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें अपने पापा की लाड़ली बेबी अनायरा सिंगर हनी सिंह के गाने 'जिंगल बेल' पर डांस करती दिख रही हैं. वीडियो में अनायरा क्लैप करते हुए अप-डाउन वाला डांस स्टेप करने की कोशिश करती नज़र आ रही हैं. इसके बाद वो प्लास्टिक की सीढ़ियों को जोर-जोर से बजाना शुरू कर देती हैं. नाइट वियर में बेबी अनायरा इस क्यूट वीडियो पर भी फैन्स ने जमकर प्यार लुटाया था.

उससे भी पहले फरवरी महीने में कपिल ने अपनी बेटी अनायरा के साथ एक बहुत ही प्यारी तस्वीर शेयर की थी, जिसमें पिता और बेटी के बीच स्पेशल बॉन्डिंग देखने को मिल रही है. तस्वीर में कपिल और अनायरा दोनों ही 'हाय' करते हुए कैमरे के लिए पोज़ दे रहे हैं. इस दौरान दोनों के चेहरे पर स्माइल नज़र आ रही है, लेकिन बेबी अनायरा की क्यूट स्माइल ने सभी का दिल जीत लिया. पापा कपिल शर्मा डार्क ब्लू टी-शर्ट में नज़र आए तो वहीं बेबी अनायरा पिंक फ्रॉक में काफी क्यूट दिखीं.

Kapil Sharma With Baby Anayra
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
Kapil Sharma With Baby Anayra
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

आपको बता दें कि पिछले साल 11 दिसंबर को कपिल शर्मा और उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ ने अपनी बेटी अनायरा का पहला बर्थडे बहुत धूमधाम से सेलिब्रेट किया था. बेटी के बर्थडे सेलिब्रेशन की कई तस्वीरें कपिल ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की थीं. तस्वीरों में अनायरा अपनी दादी की गोद में काफी खुश दिखीं तो वहीं एक तस्वीर में वो केक से साथ पोज़ देती नज़र आईं. एक और तस्वीर में कपिल शर्मा और पत्नी गिन्नी चतरथ अपनी बेटी के साथ मुस्कुराते हुए दिख रहे हैं. बेबी अनायरा के फर्स्ट बर्थडे की तस्वीरों को उनके चाहने वालों ने काफी पसंद किया था. यह भी पढ़ें: कपिल शर्मा को कॉपी करती दिखीं बेटी अनायरा; क्यूट स्माइल ने जीता सबका दिल (Kapil Sharma shares Adorable Pic with Daughter Anayra as she copies her Daddy)

Kapil Sharma With Baby Anayra
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
Kapil Sharma With Baby Anayra
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
Kapil Sharma With Baby Anayra
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
Kapil Sharma With Baby Anayra
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

गौरतलब है कि कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ ने साल 2018 में शादी की थी. हालांकि शादी से पहले दोनों ने लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट किया था. शादी के पवित्र बंधन में बंधने के एक साल बाद कपल के घर बेबी अनायरा के रूप में खुशियों ने दस्तक दी. बेटी अनायरा के फर्स्ट बर्थडे को सेलिब्रेट करने के बाद 1 फरवरी 2021 को कपिल और गिन्नी दूसरी बार माता-पिता बने. कपल ने अपने बेटे का नाम त्रिशान रखा, जिसकी जानकारी खुद कपिल शर्मा ने एक पोस्ट के ज़रिए फैन्स को दी थी. फिलहाल कपिल शर्मा अपनी पत्नी और बच्चों के साथ ज़िंदगी के हर लम्हे को खुलकर एन्जॉय कर रहे हैं.

Share this article