Close

#IndiaFightsCorona: मोदीजी की अपील पर पीएम केयर्स फंड में अक्षय कुमार ने दिए 25 करोड़… (CoronaFights: Akshay Kumar Gave 25 Crores In PM Cares fund…)

PM Modi Akshay Kumar

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से अपील की कि वे अपनी सामर्थ्य अनुसार कोरोना वायरस महामारी से बचने के लिए दान व सहयोग दें. दरअसल, कोरोना वायरस के ख़िलाफ लड़ने में धन की भी बहुत ज़रूरत पड़ रही है. पीएम ने अकाउंट नंबर भी शेयर किया. इसके अलावा कोई भी डेबिट-क्रेडिट कार्ड, मोबाइल बैंकिंग, अन्य डिजिटल पेमेंट के ज़रिए भी मदद कर सकते हैं.
वैसे देशभर का हर तबका अपने स्तर पर पहले से ही सहयोग दे रहा है. साउथ के कई जाने जाने-माने कलाकारों ने अपनी तरफ से सहयोग दे रहे हैं. इसमें रजनीकांत से लेकर महेश बाबू, चिरंजीव, प्रभाष आदि ने अपनी इच्छा और सामर्थ्य अनुसार पैसों की मदद की है.
इससे पहले फिल्म इंडस्ट्री में भी काफी लोगों ने सहयोग का हाथ बढ़ाया है जिसमें कपिल शर्मा भी मुख्य रहे हैं. साथ ही अन्य काफी फिल्म स्टार भी हैं.
आज मोदीजी की अपील पर अक्षय कुमार ने भी पीएम केयर्स फंड में पच्चीस करोड़ का दान किया है. उनका कहना है कि यह समय हमें अपनों को बचाने का है. उनका ख़्याल रखना है. हमें एक होना है, इसलिए मैं अपने बचत से 25 करोड़ का योगदान दे रहा हूं. यह कॉन्ट्रिब्यूशन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी के पीएम केयर्स फंड के अकाउंट में दे रहा हूं. दोस्तों, जान है तो जहान है… हम सबको मिलकर कोरोना से लड़ना है और सभी को बचाना है. आप भी सहयोग दें. इस समय अपने लोगों की ज़िंदगी काफ़ी मायने रखती है. इसमें हम जितना हो सके जैसा हो सके मदद करें, तो बहुत है सबके लिए. इसके लिए हम कुछ भी, जो भी हो सके हमें करना चाहिए. मोदीजी ने भी अक्षय कुमार का आभार के साथ कहा कि स्वस्थ भारत के लिए इसी तरह दान करते रहें…
इसके पहले बाहुबली फिल्म फेम साउथ के ऐक्टर प्रभास ने भी चार करोड़ का सहयोग दिया है, जिसमें 3 करोड पीएम रिलीफ फंड में और 50-50 लाख तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के चीफ मिनिस्टर के राहत कोष में अपनी तरफ से कोरोना वायरस से लड़ने के लिए और लोगों की मदद के लिए दी है. इतिहास रहा है, जब कभी देश पर आंच आई है, तब सब एक हो गए हैं. यह उसी की मिसाल है. हमारा भी यह निवेदन है कि हर देशवासी समय की नजाकत को समझें और सहयोग दे!..

This is that time when all that matters is the lives of our people. And we need to do anything and everything it takes. I pledge to contribute Rs 25 crores from my savings to @narendramodi ji’s PM-CARES Fund. Let’s save lives, Jaan hai toh jahaan hai. ??

The PM-CARES Fund accepts micro-donations too. It will strengthen disaster management capacities and encourage research on protecting citizens.
Let us leave no stone unturned to make India healthier and more prosperous for our future generations. https://t.co/BVm7q19R52
https://twitter.com/akshaykumar/status/1243867585294131201?s=19
Akshya Kumar tweet on donating 25 crores
https://twitter.com/narendramodi/status/1243868869028204544?s=19
https://twitter.com/narendramodi/status/1243870387294711809?s=19
https://twitter.com/narendramodi/status/1243870375114444801?s=19
https://twitter.com/narendramodi/status/1243870375114444801?s=19

Share this article