कोरोना ने किसी को भी नहीं बख़्शा यही कारण है कि सभी अपने अपने घरों में रहने को मजबूर हैं और समय की भीयही मांग है. ऐसे में सेलेब्स भी अपने अपने तरीक़े से लोगों को मोटिवेट भी कर रहे हैं और उनका मनोरंजन भी.
क्रिकेटर शिखर धवन यनी फ़ील्ड का गब्बर घर में किस तरह भीगी बिल्ली बना हुआ है यही वो इस विडीओ के ज़रिएबता रहे हैं कि सेल्फ आइसोलेशन के वक़्त उनकी पत्नी तो मज़े कर रही हैं और वो घर के सारे काम कर रहे हैं.
उनके इस विडीओ को काफ़ी लोगों ने पसंद किया और यहां तक कि डेविड वॉर्नर ने भी उनके विडीओ पर ट्वीट कियाकि मैंने तुम्हें सुना.
आप भी देखें शिखर का ये अंदाज़
Link Copied