सोहा अली खान उन एक्ट्रेस में से जो फिटनेस को लेकर बेहद सजग रहती हैं, लेकिन साथ ही वे अपनी अन्य ज़िम्मेदारियों को भी निभाती हैं. इसका एक ताज़ातरीन उदाहरण उन्होंने आज अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर करके दिया. वे एक पत्नी व मां की ज़िम्मेदारी को बख़ूबी निभा रही हैं और उन्होंने अपने इस वीडियो में बेटी इनाया के साथ खेल खेल में वर्कआउट करते दिखाई दे रही हैं. उनका यह मानना है कि पैरेंटिंग एक ज़िम्मेदारी है, लेकिन इसके साथ ही अपने वर्कआउट के साथ भी समझौता नहीं करना चाहिए. उन्होंने उन सभी मांओं को एक प्रेरणा संदेश दिया है, जो अपने बच्चों के देखभाल के चलते अपनी फिटनेस और सेहत को अनदेखा करती हैं. इस वीडियो में सोहा कैसे बेटी इनाया के साथ खेलते हुए वर्कआउट भी कर रही हैं मतलब मां की ज़िम्मेदारी को निभाने के साथ-साथ वे अपने फिटनेस पर भी पूरा ध्यान दे रही हैं. उनका यह वीडियो लोगों को ख़ूब पसंद आ रहा है और वायरल भी हो गया है. सभी इस पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं. सोहा के पति कुणाल खेमू ने भी हार्ट इमोजी देते हुए इस वीडियो पर अपना प्यार ज़ाहिर किया, तो वहीं उनकी बहन सबा अली खान ने भी ढेर सारे हार्ट इमोजी के साथ बहुत ही प्यारा कहते हुए अपना प्यार दर्शाया.
फिटनेस के साथ पैरेंटिंग का यह स्मार्ट ट्रिक्स सभी को बेहद भा रहा है. यह अनोखा ही सही पर एक अच्छा उदाहरण है हर उन मांओं के लिए जो कहती हैं कि बच्चों की देखभाल के चलते उन्हें अपने लिए समय ही नहीं मिलता. आप भी देखें सोहा अली खान का बेटी इनाया के साथ दिलचस्प अंदाज़ में वर्कआउट का यह वीडियो.
वीडियो में सोहा पुशअप करते हुए इनाया को ताली देती दिखाई दे रही हैं. साथ ही इनाया को कंधे पर लेकर सिट-अप करती भी दिखाई दे रही हैं.
सोहा अली खान फिटनेस फ्रीक हैं और फिटनेस को लेकर नए-नए तरीके़ आज़माती हैं. उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर इससे संबंधित एक से एक वीडियो देखने को अक्सर मिलते हैं.
Photo Courtesy: Instagram