Close

देबिना बनर्जी ने अपनी लिटिल एंजल्स के साथ सेलिब्रेट किया वेलेंटाइन डे, शेयर की क्यूट तस्वीरें, लिखा -हमारे लिए वेलेंटाइन का मतलब है हम चार, जो एक दूसरे से बेहद प्यार करते हैं (Debina Bonnerjee celebrates Valentine’s Day with her little angles, shares adorable Pics, Writes- Valentine for us is group of four in love with each other)

देबिना बनर्जी (Debina Bonnerjee) और गुरमीत चौधरी (Gurmeet Chaudhary) टीवी के पावर कपल माने जाते हैं. सोशल मीडिया पर भी फैंस इस कपल पर जान छिड़कते हैं और इसकी वजह है कि देबिना बेहद एक्सप्रेसिव हैं और सोशल मीडिया पर खुलकर अपनी फीलिंग्स शेयर करती हैं. फिलहाल देबिना मदरहुद के फेज को एंजॉय कर रही हैं. उनकी दोनों बेटियां लियाना (Liana Chaudhary) और दिविषा (Divisha Chaudhary) उनकी प्रायोरिटी हैं और चाहे अपना रूटीन हो या वर्क शेड्यूल, वो सब कुछ बेटियों के हिसाब से ही प्लान करती हैं और हर स्पेशल मोमेंट फैमिली और बेटियों के साथ ही सेलिब्रेट करती हैं. 

देबिना ने अब दोनों बेटियों और गुरमीत के साथ फ्रेश तस्वीरें शेयर की हैं. ये वेलेंटाइन डे सेलिब्रेशन (Debina Bonnerjee's valentine celebration) की तस्वीरें हैं जिसमें देबिना ने अपनी दोनों लिटिल एंजल्स के साथ प्यार का दिन सेलिब्रेट करती नजर आ रही हैं. देबिना की ये फैमिली पिक्चर्स इतनी क्यूट हैं कि नेटिजंस इसे बार बार देखना चाह रहे हैं.

वेलेंटाइन डे सेलिब्रेशन के लिए देबिना और गुरमीत (Gurmeet Chaudhary) रेड कलर के आउटफिट में ट्विनिंग किया था और प्यार से एक दूसरे की आंखों में झांकते नजर आ रहे हैं. लेकिन पूरी लाइम लाइट उनकी दोनों लाडली बेटियों ने लूट ली.

पिंक ड्रेस में लियाना और देवीषा इतनी क्यूट लग रही हैं कि उनकी क्यूटनेस पर फैंस को प्यार आ रहा है. इस मौके पर दोनों ने कैमरे को खूब सारे पोज़ दिए और उनकी शरारतें तस्वीरों में कैद हो गईं और अब सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें प्यार बंटोर रही हैं.

इन तस्वीरों को शेयर करते हुए देबिना ने एक प्यारा सा नोट भी शेयर किया है. उन्होंने लिखा, "आप जो दो लिटिल गर्ल्स को देख रहे हैं, वो हमारा दिल हैं जो शरीर के बाहर धड़क रही हैं. हमारे लिए वेलेंटाइन का मतलब है हम चारों का ग्रुप जो एक दूसरे से बेहद प्यार करते हैं." इसके साथ ही देबिना ने सभी को वेलेंटाइन डे विश किया है. देबिना गुरमीत की इस हैप्पी फैमिली पिक्चर्स पर उनके फैंस प्यार लुटा रहे हैं और कॉमेंट करके उन्हें बेस्ट फैमिली बता रहे हैं.

बता दें कि गुरमीत और देबिना आज शादी की सालगिरह (Debina-Gurmeet wedding anniversary) भी मना रहे हैं और इस दिन को स्पेशल बनाने के लिए कपल पूरी फैमिली संग वेकेशन पर पहुंचा है, जहां से कुछ तस्वीरें शेयर करके देबिना ने वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेशन की झलक दिखाई है. 

Share this article