Close

अंबानी की संगीत पार्टी में दीपिका ने साड़ी में फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, पति रणवीर सिंह ने लुटाया जीभर कर प्यार, दीपिका की खूबसूरती को बताया बेस्ट बर्थडे गिफ्ट (Deepika Padukone looks stunning in Saree in Anant Ambani ‘s sangeet party, Ranveer Singh Showers Love On her killer look, calls her best birthday gift)

दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) जल्द ही पैरेंट बनने वाले हैं और लाइफ के इस नए चैप्टर को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं. दीपिका भी इन दिनों प्रेग्नेंसी फेज को एंजॉय कर रही हैं और प्रेग्नेंसी फैशन गोल्स सेट कर रही हैं और प्रेग्नेंसी फैशन को लेकर अक्सर चर्चा में बनी रहती हैं. बीते दिनों दीपिका अपनी फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' के प्रमोशन के पर ब्लैक कलर के बॉडी हगिंग ड्रेस में पहुंचीं तो उनके मेटरनिटी फैशन का कर कोई दीवाना हो गया. अब बीती रात एक्ट्रेस अनंत अंबानी की संगीत नाइट (Ambani Sangeet Night) में पहुंचीं, तो अपने लुक से सबको दीवाना बना दिया.

कल रात अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की स्टार स्टडेड ग्रैंड संगीत सेरेमनी हुई, जिसमें मॉम टू बी दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone in saree) भी पहुंचीं. पर्पल रंग की साड़ी में अपने किलर लुक से दीपिका ने सबको क्लीन बोल्ड कर दिया. उनके इस लुक की फैंस तो तारीफ कर ही रहे हैं, उनके पति रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने भी उन पर खूब प्यार लुटाया है. 

प्रेग्नेंसी के बाद दीपिका पहली बार देसी अंदाज में नजर आईं. अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के संगीत में वो स्टाइलिश अंदाज़ में साड़ी पहनकर पहुंचीं और वो इतनी खूबसूरत लग रही थीं कि लोगों के लिए उन पर से नजरें हटाना मुश्किल हो रहा था. दीपिका ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर भी अपनी दो तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वो साड़ी में परफेक्टली बेबी बंप फ्लॉन्ट (Deepika Padukone Flaunts Her Baby Bump in saree) करती दिख रही हैं. 

इन तस्वीरों को शेयर करते हुए दीपिका ने बेहद क्यूट कैप्शन भी लिखा है. उन्होंने लिखा, "ये फ्राइडे नाइट है और मेरा बेबी पार्टी करना चाहता है." उनके इस लुक पर फैंस तो फिदा हो ही रहे हैं, रणवीर सिंह भी अपना दिल हार बैठे हैं और उन्होंने कॉमेंट करके अपनी लेडी लव पर खूब प्यार (Ranveer Singh showers love on Deepika) लुटाया है.  

रणवीर ने दीपिका की तस्वीरों को लाइक करते हुए लिखा, "मेरा ब्यूटीफुल बर्थडे गिफ्ट. लव यू." रणवीर का ये क्यूट रिएक्शन अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लोग उन्हें बेस्ट हसबैंड बता रहे हैं. बता दें कि रणवीर सिंह आज अपना 39वां बर्थडे (Ranveer Singh's birthday) सेलिब्रेट कर रहे हैं, ऐसे में उन्होंने दीपिका के इस लुक को ही अपना बर्थडे गिफ्ट बता दिया है.

रणवीर और दीपिका ने इसी साल मार्च में प्रेग्नेंसी अनाउंस की थी. तब से लगातार कपल पैरेंट बनने को लेकर चर्चा में बना हुआ है. फिलहाल दीपिका प्रेग्नेंसी के थर्ड ट्राईमेस्टर में हैं. कपल सितंबर में बेबी को वेलकम करेगा.

 

Share this article