Close

दीपिका पादुकोण ने जिया खान के अंतिम संस्कार में पहने कपड़े किए नीलाम, गुस्साए यूजर्स ने किया ट्रोल (Deepika Padukone uctioned The Clothes Worn At The Funeral Of Jiah Khan, Users Raise A Storm)

बॉलीवुड की मोस्ट टैलेंटेड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) सोशल मीडिया पर इन दिनों जमकर ट्रोल हो रही हैं. यूजर्स जमकर एक्ट्रेस की क्लास लगाने में लगे हैं. दरअसल बात ये है कि पिछले कुछ दिनों से दीपिका अपने पुराने कपड़ों को नीलाम करने में लगी हैं. उन नीलाम किए गए कपड़ों से जो धनराशि जमा हो रही है, उसे वो 'Live Love Laugh Foundation' को डोनेट करने वाली हैं. वैसे तो दीपिका भलाई का ही काम कर रही हैं, लेकिन उन्हीं में कुछ कपड़ों को लेकर अब सोशल मीडिया पर उन्हें बुरी तरह से ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ रहा है.

Deepika Padukone
फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के कुछ कपड़ों पर जब से यूजर्स का ध्यान गया है, उनके गुस्से का कोई ठिकाना नहीं रह गया है. दावा किया जा रहा है कि दीपिका ने जो कपड़े नीलाम किए हैं, उनमें से कुछ कपड़े उन्होंने प्रियंका चोपड़ा के पिता और जिया खान के अंतिम संस्कार के समय पहने थे.

ये भी पढ़ें : भारत की पहली एरियल एक्शन फिल्म होगी ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की ‘फाइटर’ जानें क्या होती है एरियल एक्शन (Hritik Roshan And Deepika Padukone’s ‘Fighter’ Will Be India’s First Aerial Action Film. Know What Is Aerial Action)

https://twitter.com/Sharanyashettyy/status/1427127923220250625

शरण्या शेट्टी नाम के ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया गया है. यूजर ने लिखा है, "मैं बहुत हैरान हूं, मेरी फेवरिट दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने अपने 2013 के ऐसे कपड़े नीलाम किए हैं जो कि डिजाइनर नहीं हैं. फिर से बताती हूं 2013 में उन्होंने ये कपड़े अलग-अलग अंतिम संस्कारों में पहने थे." कई लोगों ने दीपिका के लिए इसपर नेगेटिव कमेंट किए हैं.

ये भी पढ़ें : रणवीर सिंह का अतरंगी स्टाइल सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल, डेढ़ लाख के आउटफिट में दिख रहे फुल कॉन्फिडेंट (Ranveer Singh’s Atrangi Style Is Going Viral On Social Media, Looking Full Confident In One And A Half Lakh Outfits)

Deepika Padukone
फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है, "ये कहकर की ये चैरिटी के लिए है, इसे जस्टिफाई करने की कोशिश ना करें. आप इन्हें भी दान कर सकती थीं." इसके अलावा एक दूसरे यूजर ने लिखा, "14-15 साल पुराने जारा के जूते और कपड़े नीलाम करने का क्या मतलब. आप इन्हें किसी हाउस हेल्प या जरुरतमंद को भी दे सकती थीं." इसके अलावा भी अनेकों यूजर्स ने दीपिका के प्रति अपने गुस्से को जाहिर किया है. 

https://twitter.com/Sharanyashettyy/status/1427461137344335879
https://twitter.com/Sharanyashettyy/status/1427141422432473088

जब से ट्विटर पर ये ट्वीट किया गया है, ये काफी वायरल हो रहा है. ज्यादातर यूजर्स को दीपिका का ऐसा करना नागवार गुजर रहा है, तो वहीं कई लोगों ने एक्ट्रेस के इस कदम की सराहना भी की है.

ये भी पढ़ें : जब ऐश्वर्या राय की वजह से मिस इंडिया से अपना नाम वापस लेना चाहती थीं सुष्मिता सेन, वजह जानकर हैरान हो जाएंगे आप (When Sushmita Sen Wanted To Withdraw Her Name From Miss India Because Of Aishwarya Rai, You Will Be Surprised To Know The Reason)

Deepika Padukone
फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

बता दें कि जल्द ही दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) कई बड़ी फिल्मों में नज़र आने वाली हैं. जिसमें रितिक रोशन (Hrithik Roshan) के साथ फिल्म 'फाइटर' और फिर शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के साथ फिल्म 'पठान' जैसी फिल्में शामिल हैं. 

Share this article