- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
दीपिका पादुकोण ने जिया खान के अं...
Home » दीपिका पादुकोण ने जिया खान ...
दीपिका पादुकोण ने जिया खान के अंतिम संस्कार में पहने कपड़े किए नीलाम, गुस्साए यूजर्स ने किया ट्रोल (Deepika Padukone uctioned The Clothes Worn At The Funeral Of Jiah Khan, Users Raise A Storm)

बॉलीवुड की मोस्ट टैलेंटेड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) सोशल मीडिया पर इन दिनों जमकर ट्रोल हो रही हैं. यूजर्स जमकर एक्ट्रेस की क्लास लगाने में लगे हैं. दरअसल बात ये है कि पिछले कुछ दिनों से दीपिका अपने पुराने कपड़ों को नीलाम करने में लगी हैं. उन नीलाम किए गए कपड़ों से जो धनराशि जमा हो रही है, उसे वो ‘Live Love Laugh Foundation’ को डोनेट करने वाली हैं. वैसे तो दीपिका भलाई का ही काम कर रही हैं, लेकिन उन्हीं में कुछ कपड़ों को लेकर अब सोशल मीडिया पर उन्हें बुरी तरह से ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ रहा है.
दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के कुछ कपड़ों पर जब से यूजर्स का ध्यान गया है, उनके गुस्से का कोई ठिकाना नहीं रह गया है. दावा किया जा रहा है कि दीपिका ने जो कपड़े नीलाम किए हैं, उनमें से कुछ कपड़े उन्होंने प्रियंका चोपड़ा के पिता और जिया खान के अंतिम संस्कार के समय पहने थे.
I am so shocked.. my favourite Deepika Padukone has auctioned her non couture clothes from 2013.. I repeat 2013 that she wore to different funeral events. 😒😒
— Maya (@Sharanyashettyy) August 16, 2021
Low blow! pic.twitter.com/2vFPoVEeWV
शरण्या शेट्टी नाम के ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया गया है. यूजर ने लिखा है, “मैं बहुत हैरान हूं, मेरी फेवरिट दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने अपने 2013 के ऐसे कपड़े नीलाम किए हैं जो कि डिजाइनर नहीं हैं. फिर से बताती हूं 2013 में उन्होंने ये कपड़े अलग-अलग अंतिम संस्कारों में पहने थे.” कई लोगों ने दीपिका के लिए इसपर नेगेटिव कमेंट किए हैं.
एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है, “ये कहकर की ये चैरिटी के लिए है, इसे जस्टिफाई करने की कोशिश ना करें. आप इन्हें भी दान कर सकती थीं.” इसके अलावा एक दूसरे यूजर ने लिखा, “14-15 साल पुराने जारा के जूते और कपड़े नीलाम करने का क्या मतलब. आप इन्हें किसी हाउस हेल्प या जरुरतमंद को भी दे सकती थीं.” इसके अलावा भी अनेकों यूजर्स ने दीपिका के प्रति अपने गुस्से को जाहिर किया है.
Don't justify this by telling me she is doing it for charity.. you cannot be reselling Zara's .. jhoothis…10 15 year old ordinary brand clothes.. Why can't you just give it to needy or your househelp?
— Maya (@Sharanyashettyy) August 17, 2021
Who the hell buys old,second hand zara or Jhuttis for god's sakes!!!! Rather why would you sell it and not donate this to the needy… classless! Sheesh.. pic.twitter.com/HyAbNNab1K
— Maya (@Sharanyashettyy) August 16, 2021
जब से ट्विटर पर ये ट्वीट किया गया है, ये काफी वायरल हो रहा है. ज्यादातर यूजर्स को दीपिका का ऐसा करना नागवार गुजर रहा है, तो वहीं कई लोगों ने एक्ट्रेस के इस कदम की सराहना भी की है.
बता दें कि जल्द ही दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) कई बड़ी फिल्मों में नज़र आने वाली हैं. जिसमें रितिक रोशन (Hrithik Roshan) के साथ फिल्म ‘फाइटर’ और फिर शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के साथ फिल्म ‘पठान’ जैसी फिल्में शामिल हैं.