दीपिका पादुकोण की ख़ूबसूरती और अभिनय में
दिन-ब-दिन निखार आता जा रहा है. फाइटर में उनका बोल्ड एंड ब्यूटीफुल एक्शन और अदाएं लोगों को घायल कर रही हैं. रितिक रोशन के साथ काम करने, अपने संघर्ष, पति रणवीर सिंह से रिश्ते को लेकर उन्होंने अपना हाल-ए-दिल कुछ यूं बयां किया.
- मैं हमेशा से ही रितिक के साथ काम करना चाहती थी. लेकिन चाहने से क्या होता है. एक बढ़िया फिल्म बनाने के लिए अच्छी स्क्रिप्ट, कहानी के साथ-साथ और भी बहुत सारी बातें मायने रखती हैं. कह सकती हूं अब हमारा सही समय आया एक साथ काम करने का.
- मैं नहीं चाहूंगी कि दर्शक हम दोनों की तुलना किसी और जोड़ी से करें. रितिक एक शानदार अभिनेता हैं. लोगों की और ख़ासकर हमारे फैंस की लंबे समय से डिमांड थी हम दोनों को साथ में देखने की. अब जब हम पहली बार फिल्म में साथ आ रहे हैं, तो बहुत कुछ युनिक भी देखने मिलेगा.
- जब मैं पहली बार मुंबई में अकेली आई थी, तब काफ़ी संघर्ष से गुज़री थी. कई बार तो सफ़र करते हुए बैग लेकर ही इधर-उधर भटकती रहती थी. देर रात तक काम करती. कैब में ही बैग रखती और कई बार उसी में सो भी जाती. मां मुझे लेकर बेहद परेशान रहतीं. उन्हें मेरे घर पर आने का इंतज़ार रहता और मन में मेरी सुरक्षा को लेकर डर भी रहता.
- पति-पत्नी के बीच आपसी समझ का होना बेहद ज़रूरी होता है. आज के जोड़ों में सब्र नहीं रहा. उन्हें पुरानी पीढ़ी के कपल्स से सीखना चाहिए. उनकी छोटी-छोटी बातों से सीख लेनी चाहिए.
- मुझे लगता है रणवीर सिंह के बाद रितिक रोशन के साथ मेरी केमेस्ट्री लाजवाब है, जिसे आप ‘फाइटर’ देखते हुए महसूस करेंगे. ‘वॉर’ फिल्म में तो वे मुझे कॉर्नर हाउस के डेथ बाय चॉकलेट की तरह लगे थे.
- ऊषा गुप्ता
Photo Courtesy: Social Media
Link Copied