कोंकणी शादी में दीपिका ने रेड-गोल्डन सिल्क साड़ी पहनी थी. बता दें, गुरुवार को सिंधी और बुधवार को कोंकणी रिवाज से शादी के बंधन में बंधे कपल के वेडिंग आउटफिट सब्यसाची ने डिजाइन किए हैं. वहीं रणवीर ने धागे की कढ़ाई वाली लाल रंग की कांजीवरम शेरवानी पहनी थी. इसके साथ लाल साफा, माला और कड़ाई वाला दुपट्टा कैरी किया था.
दीपवीर की शादी में बॉबी देओल और प्रीती जिंटा की फिल्म "सोल्जर" का भी गाना बजा. गाने के बोल हैं, "तेरा रंग बल्ले बल्ले." ये फिल्म 1998 में रिलीज हुई थी. इसके अलावा शादी में 'आजा ना छूले मेरी चुनरी सनम', 'तम्मा-तम्मा' और 'मेरा नाम है लखन' जैसे बॉलीवुड फिल्मों के कई और नए पुराने गाने बजाए गए.
ये भी पढ़ेंः रणवीर-दीपिका की शादी की पहली तस्वीरें…. (First Pics Of Newly Weds Ranveer And Deepika)
Link Copied
