टीवी की गोपी बहू (Gopi Bahu) देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) कल यानी 22 अगस्त को 40 वर्ष की हो गईं और अपने इस डे को उन्होंने खास अंदाज़ में सेलिब्रेट (Devoleena Bhattacharjee's 40th birthday) किया. उनका 40 वां उनके लिए एक्स्ट्रा स्पेशल था, क्योंकि मां बनने के बाद उनका ये पहला बर्थडे था. अब उन्होंने अपने इस स्पेशल बर्थडे के स्पेशल मोमेंट्स की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जो उनके फैंस को बेहद पसंद आ रही हैं.

देवोलीना पिछले साल दिसम्बर 2024 में एक प्यारे से बेटे की मां बनी थीं, जिसका नाम उन्होंने जॉय (Devoleena Bhattacharjee's son Joy) रखा है. बेटे के जन्म के बाद से ही गोपी बहू एक्टिंग से ब्रेक लेकर अपना पूरा टाइम बेटे की पेरेंटिंग में बिता रही हैं. पैरेंट्स क्लब में शामिल होने के बाद से ही देवोलीना और उनके पति शानवाज शेख (Shanwaz Shaikh) बेहद खुश हैं और बेटे के साथ हर पल को एंजॉय कर रहे हैं.

देवोलीना का बेटा 8 महीने का हो चुका है और कल एक्ट्रेस ने बेटे के साथ अपना पहला बर्थडे सेलिब्रेट किया. मां बनने के बाद बेटे के साथ पहला बर्थडे सेलिब्रेट करना देवोलीना के लिए कितना खुशी का मोमेंट था, इसका अंदाज़ा उनकी सोशल मीडिया पोस्ट से लगाया जा सकता है, जो अब तेज़ी से वायरल हो रहा है.

देवोलीना ने अपना 40 वां बर्थडे अपनी फैमिली और फ्रेंड्स के साथ मनाया. इस दौरान बेटे जॉय को गोद में लिए वो बेहद खुश नजर आईं. उन्होंने केक काटते हुए बेटे और पति शानवाज संग ढेर सारी तस्वीरें क्लिक करवाई, जिसमें कभी वो बेटे को सीने से चिपकाए उस पर प्यार लुटाती तो कभी उसे निहारती नज़र आ रही हैं. इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए उन्होंने स्पेशल नोट भी शेयर किया है. उन्होंने लिखा, "यह जन्मदिन मेरे लिए एक्स्ट्रा स्पेशल है क्योंकि इस साल मैं ‘जॉय की मां’ के रूप में बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हूं. प्यार, खुशियों, फ्रेंड्स और फैमिली के बीच मेरा दिल आभार और प्यार से भरा हुआ है. इस पल को यादगार बनाने वाले सभी लोगों का तहे दिल से धन्यवाद. इस बर्थडे के मोमेंट्स को मैं हमेशा दिल में संजोकर रखूंगी."

देवोलीना की इस पोस्ट पर अब फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं और कॉमेंट्स करके उन्हें बर्थडे विश कर रहे हैं. इसके साथ ही वो उनकी फैमिली को अडोरेबल फैमिली भी बता रहे हैं.
