Close

दिव्या भटनागर के निधन से दुखी देवोलीना भट्टाचार्जी ने दिवंगत एक्ट्रेस के पति गगन पर लगाए ये गंभीर आरोप, वीडियो जारी कर किया पर्दाफाश (Devoleena Bhattacharjee Exposes Late Divya Bhatnagar’s Husband Gagan For Beating Her Friend, Releases Video)

दिव्या भटनागर के निधन से दुखी देवोलीना भट्टाचार्जी ने दिवंगत एक्ट्रेस के पति गगन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. देवोलीना भट्टाचार्जी ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर दिवंगत एक्ट्रेस दिव्या भटनागर के पति गगन पर गंभीर आरोप लगाए हैं और कहा है कि वो उनकी फ्रेंड दिव्या को टॉर्चर करते थे. देवोलीना भट्टाचार्जी ने अपने वीडियो में दिव्या भटनागर के पति पर ये आरोप लगाए हैं…

Devoleena Bhattacharjee and Divya Bhatnagar

पॉपुलर शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में गुलाबो का किरदार निभा चुकी एक्ट्रेस दिव्या भटनागर का निधन हो गया है. ख़बरों के अनुसार, दिव्या भटनागर कुछ दिन पहले कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई थीं, उनकी कोविड-19 रिपोर्ट पॉज़िटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अस्पताल में भर्ती कराए जाने के बाद उनकी हालत सुधरने के बजाय और बिगड़ती चली गई, जिसके बाद उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया. बीच में उनकी हालत में कुछ सुधार ज़रूर आया था, लेकिन फिर अचानक उनका निधन हो गया.

Devoleena Bhattacharjee and Divya Bhatnagar

दिव्या के निधन से टीवी जगत में शोक की लहर छा गई. सोशल मीडिया पर उनके दोस्त और साथी कलाकार उन्हें याद कर रहे हैं. दिव्या भटनागर की क़रीबी दोस्त रहीं देवोलीना भट्टाचार्जी उनके निधन से बुरी तरह टूट गयी हैं. उन्होंने कल अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया था. देवोलीना ने दिव्या के साथ अपनी तस्वीरों को पोस्ट कर लिखा, ‘जब कोई किसी के साथ नहीं होता था, तो बस तू ही होती थी. दिव्यु तू ही तो मेरी अपनी थी, जिसे मैं डांट सकती थी, जिससे मैं नाराज़ हो सकती थी और अपने दिल की हर बात कह सकती थी. मैं जानती हूं कि ज़िंदगी तुम्हारे लिए काफी मुश्किल हो गई थी और दर्द असहनीय हो गया था.’

Devoleena Bhattacharjee and Divya Bhatnagar

देवोलीना ने आगे लिखा है- ‘लेकिन मुझे पता है कि अब तुम अच्छी जगह पर होगी और सभी दुख, दर्द, उदासी, धोखे और झूठ से आज़ाद हो जाओगी. मैं तुम्हे बहुत मिस करूंगी. तुम भी जानती थी कि मैं तुम्हें कितना प्यार करती हूं और तुम्हारी कितनी परवाह करती हूं. तुम बड़ी भी थी और बच्ची भी… ईश्वर तुम्हारी आत्मा को शांति दे. तुम जहां भी हो खुश रहो. तुम बहुत याद आओगी. दिव्या भटनागर तुम बहुत जल्दी हमें छोड़कर चली गई. ओम शांति.’

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 14: बिग बॉस में आया नया ट्विस्ट, शो में अब एक्स कंटेस्टेंट भी जीत सकते हैं ट्रॉफी (Bigg Boss 14: Rakhi Sawant, Vikas Gupta, Kashmira Shah, Arshi Khan To Bring New Challenges For Contestants, Ex Contestants Can Win Bigg Boss 14 Trophy)

Divya Bhatnagar

वीडियो में देवोलीना ने किया ये खुलासा…
आज देवोलीना भट्टाचार्जी ने फिर इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट करके दिव्या की ज़िंदगी की तकलीफों के बारे में बताया है. वीडियो में देवोलीना फूट-फूटकर रोते हुए अपनी फ्रेंड दिव्या को याद कर रही थीं. इस वीडियो में देवोलीना ने दिव्या की ज़िंदगी और पति से उनके संबंधों के बारे में कुछ चौंकाने वाली बातें कही हैं. देवोलीना ने अपने वीडियो में कहा, "आज मैं जो ये वीडियो बना रही हूं, यह बनाना बहुत ज़रूरी है, ख़ासकर उस इंसान के लिए, जिसकी वजह से मेरी दिव्या ने इतना सफर किया है. मैं जानती हूं कि आज दिव्या कोविड की वजह से हमारी बीच में नहीं है, लेकिन जो मेंटल स्ट्रेस, फिज़िकल एब्यूज़ उसके साथ हुआ है, उसका असर उनकी सेहत पर पड़ा है." देवोलीना ने दिव्या के पति गगन गबरू के बारे में कहा, "दिव्या ने न अपने परिवार की सुनी और न ही मेरी. वो उनके प्यार में अंधी हो गई थी, जिसका ये नतीजा है." देवोलीना ने अपने वीडियो में दावा किया है कि शिमला में एक मॉलेस्टेशन केस में गगन छह महीने जेल में बिताकर आये हैं और बेल पर हैं. देवोलीना ने कहा कि वो एक-एक करके उन्हें एक्सपोज़ करेंगी.

Share this article