देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) ने भले ही इंटरफेथ मैरेज की है. देवोलीना ने जब से शहनवाज (Shahnawaz) संग शादी रचाई है तब से वो अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर हमेशा निशाने पर रहती हैं. मुस्लिम संग उनकी शादी को लेकर उन्हें सोशल मीडिया पर अक्सर ट्रोल (Devoleena Bhattacharjee gets brutally trolled) किया जाता है. हालांकि शादी के बाद भी देवोलीना सारे हिन्दू फेस्टिवल उतने ही धूमधाम से मनाती हैं, लेकिन फिर भी वो ट्रोलर्स के निशाने पर रहती हैं. अब गोपी बहू ने बेटे (Devoleena Bhattacharjee's son Joy) के साथ जन्माष्टमी सेलिब्रेट किया है, जिसकी झलक उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की है.

देशभर में शनिवार को जन्माष्टमी का त्योहार बड़े उत्साह के साथ मनाया गया. इस दौरान एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़े लोग भी कृष्ण भक्ति में लीन दिखे और जन्माष्टमी सेलिब्रेशन की झलक सोशल मीडिया पर भी शेयर की. टेलीविजन की गोपी बहू ने भी अपने बेटे जॉय के साथ पहली जन्माष्टमी (Devoleena Bhattacharjee celebrates Janmashtami with son) मनाई और बेहद खुश नजर आ रही थीं.

देवोलीना ने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक के बाद एक कई तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें उनका बेटा बाल कृष्ण वाले लुक में नजर आ रहे हैं और देवोलीना मां यशोदा बनकर उन पर प्यार लुटाती दिख रही हैं. पीले रंग की कुर्ता धोती और सिर पर मोरपंख वाला मुकुट लगाए जॉय बेहद क्यूट लग रहे हैं. कुछ तस्वीरों में देवोलीना और उनके नन्हें कान्हा के साथ उनके पति शाहनवाज़ भी नज़र आ रहे हैं.

इन तस्वीरों के साथ देवोलीना ने कैप्शन में लिखा है, "पोस्ट करने में थोड़ी देर हो गई, लेकिन कृष्ण तो शाश्वत हैं, अनंत हैं. इस बार की जन्माष्टमी मेरे लिए खास है, क्योंकि मेरा नन्हा कान्हा मेरी गोद में है. कृष्ण का प्रेम और उनका तेज़ हमारा सदा मार्गदर्शन करता रहे, ईश्वर से यही प्रार्थना है."

अमूमन देवोलीना किसी देवस्थान से या कोई हिन्दू फेस्टिवल मनाते हुए बेटे या पति के साथ तस्वीरें शेयर करती हैं तो उन्हें जमकर ट्रोल किया जाता है. लेकिन इस बार फ़ॉर अ चेंज देवोलीना की इस पोस्ट पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं और उनके बेटे जॉय को 'गोपी का कान्हा' बता रहे हैं और लव इमोजी के साथ उन्हें क्यूट बता रहे हैं. बता दें कि कुछ दिनों पहले जब देवोलीना ने बेटे के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की थीं तो ट्रोलर्स ने बेटे की स्किन टोन को लेकर भद्दे कमेंट्स किए थे, जिसके बाद देवोलीना भड़क गई थीं और ट्रोलर्स की जमकर क्लास लगाई थी.
