Close

वायरल हुईं दीया मिर्ज़ा और वैभव रेखी की शादी की तस्वीरें, देखें इनसाइड फोटोज़ और वीडियोज़ (Dia Mirza And Vaibhav Rekhi Wedding Photos Went Viral, See Inside Photos And Videos)

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्ज़ा 15 फरवरी, 2021 को मुंबई बेस्ड बिज़नेसमैन वैभव रेखी के साथ एक प्राइवेट सेरेमनी में शादी के बंधन में बंध गई है. उनकी इस प्राइवेट सेरेमनी में करीबी परिवार और दोस्तों ने हिस्सा लिया. इसी दौरान कपल ने रजिस्टर मैरिज की और वरमाला एक्सचेंज की. दिया और वैभव की शादी की खूबसूरत और मनमोहक तस्वीरें और वीडियोज़ इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं. आइए एक नज़र डालते हैं इन तस्वीरों और वीडियो पर-

Dia Mirza And Vaibhav Rekhi Wedding Photos

यह तस्वीर फेरे के समय की है. फेरे लेते हुए दीया मिर्ज़ा आगे चल रही हैं और वैभव रेखी उनके पीछे. एक-दूसरे का हाथ थामे दीया और वैभव दोनों बहुत खुश दिखाई दे रहे हैं.

Dia Mirza And Vaibhav Rekhi Wedding Photos

करीबी रिश्तेदारों और दोस्तों की उपस्थिति में दीया मिर्ज़ा और वैभव रेखी फेरे लेते हुए काफी खुश दिखाई दे रहे हैं. शादी की ख़ुशी उनके चेहरे पर साफ दिखाई दे रहे हैं.

Dia Mirza And Vaibhav Rekhi Wedding Photos

दूल्हे राजा को वरमाला पहनाते हुए दुल्हन दीया मिर्ज़ा.

Dia Mirza And Vaibhav Rekhi Wedding Photos

शादी की रस्में निभाते हुए दीया मिर्ज़ा और वैभव रेखी.

Dia Mirza Wedding Photos

रेड कलर की साड़ी पहने हुए दीया मिर्ज़ा बहुत ही सुंदर लग रही थीं, वहीं दूल्हा बने वैभव रेखी वाइट शेरवानी में काफी हैंडसम लग रहे थे

Dia Mirza Wedding Photos

फिल्म ‘पद्मावत’ में मेहरूनिसा का किरदार अदा करनेवाली अदिति राव हैदरी दिया मिर्ज़ा की बेस्ट फ्रेंड हैं. एक्ट्रेस अदिति राव ने अपनी दोस्त दिया की. शादी की कई झलकियां सोशल मीडिया पर साझा कीं.

Dia Mirza Wedding Photos

उन्होंने अपने जीजाजी वैभव रखी के साथ एक तस्वीर भी खिंचवाई और उसे सोशल मीडिया पर साझा किया. फोटो साझा करते हुए अदिति ने कैप्शन दिया, "पिता और मैं." दीया मिर्ज़ा और वैभव रेखी की शादी में अदिति राव हैदरी ने जूते छुपाने की रस्म निभाई.

Dia Mirza Wedding Photos

"लो दुल्हन आ गई" दुल्हन बनी दीया मिर्ज़ा की पहली तस्वीर.

Dia Mirza Wedding Photos

शादी के बाद फ्रेंड्स से मिलते हुए मिसेज़ रेखी.

दीया मिर्ज़ा की शादी का एक वीडियो सोचिए मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें दूल्हा बने वैभव रेखी और दुल्हन दीया मिर्ज़ा, वरमाला एक्सचेंज करते हुए नज़र आ रहे हैं. फैंस को उनका यह विडियो खूब पसंद आ रहा है.

Dia Mirza Wedding Photos

बता दें कि दीया मिर्जा ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म 'रहना है तेरे दिल में', से की थी. जो बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉक बस्टर साबित हुई. आखिरी बार दीया मिर्जा फिल्म थप्पड़ में तापसी पन्नू के साथ नजर आई थीं. दीया के पति वैभव रेखी मुंबई बेस्ड बिजनसमैन और इन्वेस्टर हैं.

और भी पढ़ें: करीना कपूर और रणबीर कपूर के कज़िन अभिनेता अरमान जैन से मनी लॉन्ड्रिंग केस में चल रही है पूछताछ, ED ऑफिस पहुंचे अरमान जैन, ये है पूरा मामला… (Kareena Kapoor And Ranbir Kapoor Cousin Actor Armaan Jain Arrives At ED Office In Connection To Money Laundering Case)

Share this article