Close

फिल्म ‘धक-धक’ की शूटिंग के दौरान लदाख से दीया मिर्जा ने शेयर कीं तस्वीरें, खूबसूरत वादियों में मेडिटेशन और घूमने का मज़ा लेते हुए इसे बताया-‘लाइफटाइम का अनुभव’ (Dia Mirza Shares Stunning Photos From Ladakh, Calls It ‘Experience Of A Lifetime’ As She Shoots For Film ‘Dhak Dhak’)

हाल ही में एक्ट्रेस दीया मिर्जा ने अपनी अपकमिंग फिल्म धक-धक के सेट से कुछ लेटेस्ट फोटोज़ शेयर की हैं. इन तस्वीरों में एक्ट्रेस लदाख की  हरी भरी खूबसूरत वादियों और वहां के धार्मिक स्थलों में घूमती हुई नज़रआ रही हैं. लदाख के बेहद खूबसूरत नज़रों का आनंद लेते हुए एक्ट्रेस ने इसे पूरे लाइफ टाइम का अनुभव बताया है.

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा अपनी आगामी फिल्म 'धक-धक' की शूटिंग लदाख में कर रही हैं. शूटिंग के बिजी शेडूल में से थोड़ा समय निकालकर एक्ट्रेस लदाख की खूबसूरत वादियों में मेडिटेशन और घूमने का लुत्फ़ ले रही हैं.

दीया ने सोशल मीडिया पर लेटेस्ट फोटो शेयर की हैं. लदाख के खूबसूरत लोकेशन की ये तस्वीरें बिहाइंड द सीन्स की हैं

इस फिल्म में दीया मिर्ज़ा बाइकर बनी हैं. तापसी पन्नू द्वारा को-प्रोडूस की गई इस फिल्म में उनके साथ इस फिल्म में रत्ना पाठक, फातिमा सना शेख और संजना सांघी हैं. यह फिल्म रोड़  ट्रिप पर बन रही है.

दीया मिर्ज़ा द्वारा शेयर की गई इन शानदार तस्वीरों पर कैप्शन लिखा, ''यह फिल्म पूरी ज़िंदगी का अनुभव है. हर दिन इस सफर में बिताए पलों ने हमें कुछ न कुछ दिया है, बहुत आभार... #DhakDhakJourney #DhakDhak #BTS #TravelWithhDee."

इन तस्वीरों में एक्ट्रेस कभी लदाख के बुद्धिस्ट मोनेस्ट्री में घूमते हुए दिखाई दे रही हैं. तो कभी ग्रे माउंटेन्स के बीच में.

एक्ट्रेस मोनेस्ट्री की क्लोज अप तस्वीरें भी शेयर की हैं.

 और भी पढें: बुर्का पहनकर डांस करने पर मंदाना करीमी हुई बुरी तरह से ट्रोल, यूजर्स के क्लास लगाने पर एक्ट्रेस बोली, ‘क्रेज़ी वर्ल्ड’ (Mandana Karimi Reacts To Being Trolled For Twerking In A Hijab, Calls It A ‘Crazy World’)

Share this article