टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा(Former Tata Group Chairman Ratan Tata) का बीते बुधवार की रात को निधन (Dismiss) हो गया. सोशल मीडिया पर लगातार पोस्ट शेयर बॉलीवुड, फिल्म इंडस्ट्री और टीवी वर्ल्ड के सेलेब्स उन्हें श्रंद्धाजलि (Tribute) दे रहे हैं.
पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ (Punjabi singer And Actor Diljit Dosanjh) दिनों कॉन्सर्ट (Concert) करने के लिए यूरोप में हैं. हाल ही में दिलजीत ने यूके परफॉर्म किया. और इस समय वे जर्मनी में हैं.
बुधवार को जर्मनी में दिलजीत दोसांझ का कॉन्सर्ट चल रहा था. सभी लोग दिलजीत के गानों पर मस्त होकर झूम रहे थे. उसी दौरान दिलजीत को टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा के निधन की खबर मिली.
रतन टाटा के निधन की खबर सुनकर दिलजीत ने तुरंत कॉन्सर्ट रोक दिया. सिंगर ने कॉन्सर्ट के बीच में रतन टाटा को श्रद्धांजलि देते हुए कहा- आप सब लोग रतन टाटा को तो सभी जानते हैं. उनका निधन हो गया है. शो में उनका नाम लेना जरूरी है.
क्योंकि उन्होंने अपनी पूरी जिंदगी मेहनत की. यही जिंदगी है, उनके बारे में मैंने जितना पढ़ा-सुना, मैंने कभी नहीं देखा कि उन्होंने कभी किसी के बारे में गलत बोला हो. उन्होंने हमेशा कड़ी मेहनत की. लोगों की मदद की. हमेशा अच्छा काम किया.
लोगों को उनके जैसा ही होना चाहिए. आज अगर उनकी जिंदगी से हम कुछ सीख सकते हैं तो यही कि मेहनत करो. अच्छा करो. किसी के काम आओ. वो बेदाग अपनी जिंदगी जीकर गए हैं.
दिलजीत का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दिलजीत के अलावा अजय देवगन, रितेश देशमुख, करण जौहर, कंगना रनौत, प्रियंका चोपड़ा, सुष्मिता सेन सहित अनेक सेलेब्स ने रतन टाटा को श्रद्धांजलि दी है.
https://x.com/garrywalia_/status/1844206245806502298?t=AkV97pbcgGHy3pb1Lrqirw&s=19