पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ (Punjabi singer And Actor Diljit Dosanjh) बीते शुक्रवार की रात दिल्ली के गुरुद्वारा बंगला साहिब (Gurdware Bangla Saheb) कॉन्सर्ट शामिल हुए. वहां पहुंचने के बाद सिंगर ने आशीर्वाद लेकर कड़ा प्रसाद (Kada Prasad) ग्रहण लिया, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. बता दें कि शनिवार को दिल्ली में सिंगर का कॉन्सर्ट है.
एक्टर-सिंगर दिलजीत दोसांझ बीते कल दिल्ली में अपना कॉन्सर्ट शुरु करने से पहले गुरुद्वारा बंगला साहिब पहुंचे.
सिंगर और एक्टर के फैंस की जानकारी के लिए बता दें कि दिलजीत दिल्ली में दो दिन परफॉर्म करेंगे. उनका पहला कॉन्सर्ट शनिवार को शेड्यूल किया है.
सोशल मीडिया पर सिंगर का एक वीडियो उनकी ऑफिशियल टीम की तरफ से शेयर किया गया है. ये वीडियो सिंगर के बंगला साहिब पहुंचने का है.
जिसमें सिंगर गुरुदारे की सीढ़ियों को छूकर माथे से लगाते हुए, अंदर जाते हुए, दोनों हाथ जोड़कर बाबा जी से प्रार्थना करते हुए, सिर झुकाकर आशीर्वाद लेते हुए और फिर कड़ा प्रसाद ग्रहण कर गुरुदारे से बाहर निकलते हुए दिखाई दे रहे हैं.
इस दौरान दिलजीत ब्लैक डेनिम जैकेट और मैचिंग पैंट हुए और रेड कलर की पगड़ी बंधे हुए दिखाई दे रहे हैं.
जानकारी के लिए बता दें कि दिलजीत दोसांझ शुक्रवार को दिल्ली पहुंचे थे. दिलजीत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उनके चेहरे पर दिल्ली पहुंचने की खुशी साफ झलक रही थी.
तस्वीरों की इन सीरीज को शेयर करते हुए दिलजीत ने कैप्शन में लिखा - दिल्ली का मौसम क्या कह रहा है- DIL-LUMINATI TOUR Year 24.
https://www.instagram.com/reel/DBjjc7ixzWb/?igsh=MW1uOWxlZzZsOHV0dA==.