बता दें कि दीपिका ने पूरे घर को दिल के आकार वाले लाल रंग के गुब्बारों और मोमबत्तियों से सजाया. फिर चॉकलेट केक मंगाया और बर्थडे सेलिब्रेशन के लिए अपने क़रीबियों को भी इन्वाइट किया. ख़बरों की मानें तो दीपिका के साथ पूरे परिवार ने सुबह 4 बजे तक शोएब का इंतज़ार किया, क्योंकि शोएब गोल्ड अवॉर्ड में बिजी थे, जहां उन्हें फिटेस्ट एक्टर के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया.
आप भी देखें शोएब के बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें.....
यह भी पढ़ें: 23 साल के हुए ‘कसौटी ज़िंदगी की’ की इस एक्ट्रेस के जुड़वा बेटे, टीवी की है ये सिंगल मदर
Link Copied
