विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना स्टारर फिल्म 'छावा' (chaavaa) को दर्शकों का बेशुमार प्यार मिल रहा है. दर्शक फिल्म में स्टार्स के काम की भी जबरदस्त प्रशंसा कर रहे हैं. इसी बीच छावा में महारानी येसुबाई भोंसले के किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandana) की आलोचना हो रही है और अब दिव्या दत्ता (Divya Dutta) एक्ट्रेस को सपोर्ट में सामने आई हैं.

इंडिया टुडे डिजिटल से बात करती हुईं दिव्या ने रश्मिका को जमकर अपना समर्थन दिया. दरअसल कई लोगों ने फिल्म में रश्मिका की डायलॉग डिलीवरी के लिए उन्हें क्रिटिसाइज किया है और अब रश्मिका मंदाना को सपोर्ट करते हुए दिव्या दत्ता बोली- हम सबको ये बात नहीं भूलनी चाहिए कि उन्होंने इंडस्ट्री को एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं. जिससे इस बात का पता चलता है कि ऑडियंस उन से कितना प्यार करते हैं.

दिव्या आगे कहती हैं- रश्मिका एक बेहतरीन एक्ट्रेस है. अगर आप कुछ सींस में उनकी काजल लगी आंखों को देखते हैं, तो वे मंत्रमुग्ध कर देने वाली हैं.

एक्ट्रेस ने इस बात पर भी जोर दिया कि फिल्म में रश्मिका सहित सभी स्टार्स ने सभी ने अपना बेस्ट दिया है. अब यह पूरी तरह से ऑडियंस पर निर्भर करता है कि वह इसे कैसे देखते हैं. सबसे बड़ी और अहम बात यह है कि फिल्म इस साल की बिग हिट बन चुकी है और सबको इस बात को सेलिब्रेट करना चाहिए.

बता दें फिल्म 'छावा' छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे संभाजी महाराज के जीवन पर बनी ऐतिहासिक एक्शन फिल्म है. इस फिल्म में विनीत कुमार सिंह, अक्षय खन्ना, डायना पेंटी, नील भूपालम और आशुतोष राणा भी हैं.
