कोरोना के क़हर ने सबको सदमे में ला दिया है और देश की रफ़्तार भी रोक दी है ऐसे में हर कोई सतर्क है और दूसरों को भी सावधान कर रहा हाई. इसी कड़ी में अब दिव्यांका त्रिपाठी ने भी एकता कपूर के सेफ़ हैंड्स चैलेंज को स्वीकार करते हुए एक वीडियो अपने Instagram पर शेयर किया है जिसमें वो हाथ धोने के सही तरीक़े के बारे में बता रही हैं
अमूमन लोग हाथ तो धोते हैं पर अक्सर वो सही तरीक़े का इस्तेमाल नहीं करते जिस से वाइरस, कीटाणु हाथों से धुल नहीं पाते. बहुत से स्टार्स ने हाथ धोने का वीडियो शेयर किया है ताकि लोग जागरुक हो सकें. हाथों को कम से कम 20 सेकंड्स के लिए साबुन या हैंड वॉश से अच्छी तरह धोना ज़रूरी है. आप भी देखें यह वीडियो और जानकारी हासिल करें