इसमें कोई दो राय नहीं है कि दिव्यांका त्रिपाठी दहिया एक एंटरटेनमेंट क्वीन हैं. चाहे बात छोटे पर्दे की हो या सोशल मीडिया की, दिव्यांका अपनी मनमोहक मुस्कान और खूबसूरत अंदाज़ से हर किसी को अपना कायल बना लेती हैं. सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली दिव्यांका अक्सर अपनी खूबसूरत फोटोज़ और वीडियोज़ को अपने फैन्स के साथ शेयर करती हैं, जिसका इंतज़ार उनके चाहने वालों को भी होता है. हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो आइने के सामने खड़ी होकर खुद से प्यार जताती दिख रही हैं और इस दौरान उनका फनी अंदाज़ देखने को मिल रहा है.
दिव्यांका ने इंस्टाग्राम पर जो रील शेयर की है वो सेल्फ लव के बारे में है, जहां एक्ट्रेस आइने के सामने खड़ी होकर 'मैं इतनी सुंदर हूं तो' पर लिप सिंक कर रही हैं. इस दौरान बिग बॉस की कंटेस्टेंट शहनाज गिल के स्टाइल में दिव्यांका की असिस्टेंट डायरेक्टर आकर बाधा डाल देती हैं, जिसका किरदार भी खुद दिव्यांका ने ही निभाया है. यह वीडियो वाकई मज़ेदार है जो दिव्यांका के अनदेखे पहलू को दर्शाता है. फिलहाल दिव्यांका अपने प्रोडक्शन पर ध्यान दे रही हैं. आप यहां क्लिक करके दिव्यांका के फनी अंदाज़ वाला यह मज़ेदार वीडियो देख सकते हैं.
दिव्यांका बेहद खूबसूरत हैं और उनकी एक्टिंग भी लाजवाब है, इसलिए उनके चाहनेवालों की भी एक लंबी फेहरिस्त है. सेल्फ लव वाले वीडियो को शेयर करने से पहले दिव्यांका ने अपनी मिरर सेल्फी वाली तस्वीर पोस्ट की थी, जिसमें एक्ट्रेस पर्पल आउटफिट में नज़र आ रही हैं. इस तस्वीर के साथ दिव्यांका ने कैप्शन लिखा था- करीब… और करीब… इस तस्वीर को फैन्स ने सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया और कमेंट के ज़रिए एक्ट्रेस की तारीफ करते नज़र आए. यह भी पढ़ें: टीवी की 7 एक्ट्रेसेस जिन्होंने प्यार में खाया धोखा, पर शादी करते ही बदल गई ज़िंदगी (7 TV Actresses Who Were Totally Heartbroken Post-Breakup, But Found Love After Marriage)
मिरर सेल्फी से पहले दिव्यांका ने एक और वीडियो शेयर किया था, जिसमें वो पपेट डांस करती दिख रही हैं. इस वीडियो में बेहद शानदार अंदाज़ में दिव्यांका पपेट डांस कर रही हैं, जिसे देख फैन्स भी उनकी इस अदा पर फिदा हो गए. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर फैन्स बार-बार देख रहे हैं और यह जमकर वायरल भी हो रहा है. आपको बता दें कि दिव्यांका को 13 मिलियन से ज्यादा लोग इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं. यहां क्लिक कर देखें वीडियो.
गौरतलब है कि भोपाल से आने वाली दिव्यांका त्रिपाठी साल 2004 में 'मिस भोपाल' भी रह चुकी हैं. उन्होंने 'बनू मैं तेरी दुल्हन' सीरियल से टीवी की दुनिया में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. इस सीरियल से दिव्यांका को खूब लोकप्रियता मिली. इसके बाद उन्होंने 'ये है मोहब्बतें' में इशिता का किरदार निभाकर दर्शकों का खूब प्यार हासिल किया. उन्हें राजीव खंडेलवाल के साथ वेब सीरीज़ 'कोल्ड लस्सी और चिकन मसाला' में भी देखा जा चुका है. दिव्यांका का नाम आज टेलीविज़न की सबसे महंगी और पॉपुलर एक्ट्रेस में शुमार है.