मैं अंधेरे में हूं, मगर मुझमें रोशनी ने जगह बना ली है... कुछ ऐसी ही होती है दीयों के जगमग से सराबोर करती दिवाली की रौनक़. ख़ुशी, जोश, उमंग-उत्साह, मिलना-मिलाना जो हर पलों को यादगार बना देता है. हमारे फिल्मी सितारे भी तो अपनों के साथ इसे ख़ास बनाते हैं.

बच्चन का जलसा...
अमिताभ बच्चन को बचपन से ही पटाखे फोड़ने का बहुत शौक रहा है. एक समय तक वे बच्चों की तरह ढेर सारे पटाखे, ख़ासकर बम ख़रीदते और ख़ूब धूम-धड़ाका करते थे. लेकिन अब वे परिवार-दोस्तों के साथ ख़ुशियां मनाते हुए थोड़ा शांत व सरल ढंग से त्योहार मनाते हैं. अभिषेक व ऐश्वर्या राय भी घर को सजाने व पूजा-पाठ करते हुए पारंपरिक ढंग से बेटी आराध्या व फैमिली के साथ रोशनी का ये उत्सव मनाते हैं.

दिल्ली में होने जैसा कुछ नहीं...
सिद्धार्थ मल्होत्रा पत्नी कियारा आडवाणी के साथ दिल्ली में दिवाली का जश्न मनाते हैं. वे कहते हैं, “घर वापस आकर, दिल्ली में होने जैसा कुछ नहीं...” वे बचपन से दादी के हाथ के बने बेसन के लड्डू के दीवाने हैं और आज भी मां से लड्डू बनवाते हैं. दिवाली पर डायट को भूलकर वे मिठाई और डिलिशियस फूड का ख़ूब लुत्फ़ उठाते हैं. मुंबई में दोस्तों की दिवाली पार्टीज़ भी एंजॉय करते हैं. इस बार तो यह पावर कपल अपनी बेटी के साथ फेस्टिवल एंजॉय कर रहा है.

भारतीय होना शान है...
सारा अली खान हिंदू और इस्लाम दोनों ही धर्मों को मानती हैं. उनके लिए भारतीय होना गर्व की बात है. वे सैफ अली खान, करीना कपूर, इब्राहिम, तैमूर, फ्रेंड्स, अपने फैशन डिज़ाइनर इन तमाम लोगों के साथ दिवाली पार्टी में शामिल होती हैं. इन ख़ूबसूरत लम्हों को अपने सोशल मीडिया के अकाउंट पर साझा भी करती हैं.

देश-परदेस जश्न का माहौल
दिवाली पर लक्ष्मी पूजन करते हुए कभी लंदन तो कभी लॉस एंजिलिस के अपने घर में मां मधु, पति निक जोनास व बेटी मालती मैरी के साथ फेस्टिवल को एंजॉय करती हैं प्रियंका चोपड़ा. वे देश-परदेस दोनों ही जगहों पर परिवार के साथ इसका भरपूर जश्न मनाती हैं.

अंधेरे पर प्रकाश की जीत...
“मैं दिवाली को दिवा व आत्मा का संयोजन मानता हूं, जो अंधेरे पर प्रकाश की जीत का प्रतीक है.” कहना है सिद्धांत चतुर्वेदी का. वे परिवार के साथ पारंपरिक दीये प्रज्जवलित करते हैं. वे दिवाली को त्योहार से बढ़कर आध्यात्मिक अवसर मानते हैं. उनके अनुसार, दीपक की रोशनी अज्ञानता के अंधकार को दूर करती है और वहीं भीतर की अच्छाइयों का प्रतीक भी है, जिसे हमें हमेशा जलाए रखना चाहिए. इस उत्सव को वे पारंपरिक रीति-रिवाज़ों के साथ आध्यात्मिक संदेश देते हुए परिवार व क़रीबी दोस्तों के साथ मनाते हैं.
परिवार-दोस्तों के साथ जुड़ना

टाइगर श्रॉफ कहते हैं, “मेरे लिए दिवाली फेस्टिवल फैमिली-फ्रेंड्स के साथ मिलने-मिलाने और जुड़ने का अवसर रहा है. मैं चाहूंगा कि सभी पॉल्यूशन फ्री और सेफ दिवाली मनाएं.” टाइगर त्योहारों पर अपने पैरेंट्स जैकी श्रॉफ-आयशा दत्त, बहन कृष्णा और दोस्तों के साथ अधिक समय बिताते हैं.

रंगोली, उपहार, मिठाई और जगमगाती दीयों की रोशनी
जेनेलिया मंगलोरियन कैथलिक व रितेश देशमुख महाराष्ट्रीयन हिंदू हैं, लेकिन दोनों ही सांस्कृतिक रस्मों व मूल्यों का सम्मान करते हुए पूरे जोश-उत्साह और प्यार की फुहार बरसाते हुए इस त्योहार को मनाते हैं. घर को रंगोली-दीयों-राअलीें से सजाते हैं. परिवार में उपहार व मिठाइयां बांटते हैं. ख़ुशी और पूरे हर्षोल्लास के साथ दीपावली मनाते हैं.
- ऊषा गुप्ता
Photo Courtesy: Social Media