Close

दिवाली स्पेशल: काजू मेसब (Diwali Special: Kaju Mesab)

अगर आप इस दिवाली पर घर की बनी मिठाई का स्वाद लेना चाहते हैं, तो चलिए बनाते हैं कुछ खास और लज़ीज़ मिठाई यानि काजू मेसब-


सामग्री:

  • 200 ग्राम काजू (दरदरा पिसा हुआ)
  • 250 ग्राम घी
  • 1 टीस्पून इलायची पाउडर
  • 200 ग्राम शक्कर
  • 2 कप पानी
  • थोड़ी-सी चिरौंजी

विधि:

  • पैन में शक्कर और पानी को उबालकर एक तार की चाशनी बना लें.
  • एक अन्य पैन में घी गरम करके चाशनी और काजू पाउडर मिलाकर लगातार चलाएं.
  • आंच धीमी करके थोड़ा-थोड़ा घी डालें, ताकि जाली बन सके और वह ब्राउन हो जाए.
  • इलायची पाउडर डालकर चिकनाई लगी थाली में मिश्रण को फैलाएं और सेट होने के लिए रख दें.
  • क्यूब्स में काटकर चिरौंजी से सजाकर सर्व करें.

Share this article