रोज़ 4 मिनट करें ये… और 1 महीने में बन जाएं स्लिम एंड सेक्सी (Do This 4 Minutes And Get Sexy Body In A Month)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
हम जानते हैं कि व्यस्त दिनचर्या में नियमित रूप से जिम जाने के लिए समय निकालना बेहद मुश्क़िल होता है. ख़ास इसलिए हम आपको एक ऐसी एक्सरसाइज़ के बारे में पता रहे हैं, जिसे रोज़ाना मात्र 4 मिनट करके मात्र 1 महीने में स्लिम-ट्रिम और सेक्सी बॉडी (Get Sexy Body In A Month) पा सकती हैं.
इस एक्सरसाइज़ का ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा उठाने के लिए सही पोश्चर होना बहुत ज़रूरी है.
1.आपका शरीर घड़ से लेकर पैर तक स्ट्रेट लाइन में होना चाहिए. हिप्स पर ध्यान दें. ये न तो एक उठे हुए होने चाहिए और न ही
झुके हुए.
2. आपकी कोहनी 90 डिग्री एंगल पर बेन्ट होना चाहिए. अपने शरीर का भार फोरआर्म्स (बांह का निचला हिस्सा) और टोज़ पर दें.
3. अगर आप अपने दोनों पैरे क़रीब रखेंगी तो ऐब्स (पेट) पर प्रेशर पड़ेगा, जिससे पेट अंदर जाएगा. अपने हिसाब से पैरों को थोड़ा-बहुत एडजस्ट कर सकती हैं. लेकिन दोनों पैरों के बीच की दूरी बहुत ज़्यादा नहीं होनी चाहिए.
4. धीरे-धीरे सांस लें. अगर आपका ब्रीदिंग टेक्नीक सही होगी, तो आपका ज़्यादा देर तक प्लैंक को होल्ड कर पाएंगी और आपको मनचाहे रिजल्ट्स मिलेंगे.
वर्कआउट प्लानदिन समय1 20 (सेकेन्ड्स)2 203 304 305 406 रेस्ट7 458 459 6010 6011 6012 90 13 रेस्ट14 9015 9016 12017 12018 12019 रेस्ट20 15021 15022 18023 18024 21025 रेस्ट26 21027 24028 24029 26030 जितनी देर तक कर सकेंये भी पढेंः क्या है वज़न और कैलोरी का संबंध?ये भी पढ़ेंः फ्लैट टमी के लिए पीएं ये 5 ड्रिंक्स
एक्सरसाइज़ करने के १० चमत्कारी फ़ायदे जानने के लिए देखें वीडियो: