दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने 8 सितंबर, 2024 को बेटी दुआ का वेलकम किया था. मां बनने के बाद से ही दीपिका फिल्मों से दूर हैं और अपनी बेटी दुआ (Dua) संग मदरहुड एंजॉय कर रही हैं. कपल ने अब तक दुआ की झलक नहीं दिखाई है और उसे सबकी नजरों से बचाकर रखा है.

इस बीच 8 सितंबर को दीपिका और रणवीर की बेटी दुआ (Dua First Birthday) एक साल (Dua turns One) की हो गई है. फैंस को दुआ के बर्थडे सेलिब्रेशन की झलक देखने का बेसब्री से इंतज़ार था और उन्हें उम्मीद भी थी कि शायद फर्स्ट बर्थडे पर दीपिका अपनी लाडली का फेस रिवील कर देंगी. दीपिका ने दुआ का चेहरा तो नहीं दिखाया है, लेकिन उन्होंने अपनी प्रिंसेस के फर्स्ट बर्थडे सेलिब्रेशन की एक झलक (Deepika shares glimpse of Dua's birthday) ज़रूर शेयर की है, जिसे देखकर फैंस खुश हो गए हैं.

8 सितंबर को दीपिका और रणवीर ने दुआ का पहला बर्थडे सेलिब्रेट किया, जिसकी झलक उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर की है. साथ ही बताया है कि दुआ के बर्थडे पर उन्होंने क्या खास किया और अपनी लाडली पर कैसे प्यार लुटाया.

दीपिका पादुकोण ने अपनी प्रिंसेस के बर्थडे पर अपने हाथों से केक बनाया है. उन्होंने इंस्टाग्राम हैंडल पर चॉकलेट केक की एक फोटो शेयर की है और इसके साथ प्यारा सा कैप्शन लिखा है. उन्होंने लिखा, "मेरे प्यार की भाषा? अपनी बेटी के पहले बर्थडे के लिए केक बनाना."

हालांकि एक्ट्रेस ने ये पोस्ट देर से किया क्योंकि आज 10 सितंबर है और जन्मदिन 8 सितंबर को था. लेकिन फैंस इस एक झलक से ही खुश हो गए हैं और पोस्ट को लाइक-कमेंट्स करके प्यार लुटा रहे हैं. फैंस दीपिका को परफेक्ट मॉम का टैग दे रहे हैं, साथ ही बेबी दुआ को बर्थडे विश करके दिल से दुआ दे रहे हैं.
