जब से टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में बदलाव आया है, तब से लोग सोशल मीडिया का उपयोग केवल बिज़नेस, पढ़ाई और बाक़ी काम के लिए नहीं करते हैं, बल्कि ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए भी करते हैं. सोशल मीडिया से आय अर्जित करने का एक और तरीक़ा है और वो है ऑनलाइन गेम्स खेल कर पैसे कमाना, जिसमें आप अपनी पसंद के गेम्स खेलकर अच्छी कमाई कर सकते हैं.
एमपीएल (मोबाइल प्रीमियर लीग)
यदि आप मोबाइल पर गेम खेलने के शौक़ीन हैं, तो एमपीएल (मोबाइल प्रीमियर लीग) आपके लिए बेस्ट ऐप है. इस ऐप में बहुत सारे गेम्स मौजूद हैं, जिन्हें खेलकर आप पैसा कमा सकते हैं. इस ऐप का सबसे बड़ा फ़ायदा यह है कि एक ही ऐप में खेलने के लिए आपको कई गेम्स एक साथ मिल जाते हैं. आपको अलग-अलग गेम डाउनलोड नहीं करने पड़ते हैं. इस ऐप में अपने पसंदीदा ऑनलाइन गेम्स को खेलकर आप अच्छा ख़ासा पैसा कमा सकते हैं. इसमें पोकर, आर्चरी, रम्मी, फैंटसी क्रिकेट, सेल बीक, कैरम, पूल चैंप्स, फ्रूट डार्ट, नाइफ हिट, क्रिकेट क्लैश, कैंडी क्रश, रनर नंबर 1 आदि बहुत सारे गेम्स हैं. इस ऐप की एक ख़ासियत है कि इस ऐप में पैसा कमाने के साथ-साथ आप इस ऐप को अपने दोस्तों और फैमिली फ्रैंड्स को भी रेफर कर सकते हैं. ऐसा करने पर आपको 10 रुपये का बेनीफिट भी मिलता है. ये पूरी तरह से वेरिफाइड ऐप है. इसमें किसी तरह की धोखाधड़ी होने का डर नहीं है. इस ऐप में अकाउंट बनाते समय केवाईसी की फॉर्मेलिटी कंप्लीट करनी पड़ती है. इससे पैसा कमाने के बाद आप अपने पैसे को अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं.
विंजो गोल्ड (रियल कैश अर्न)
ऑनलाइन गेम खेलकर पैसा कमानेवाले खेलों में विंजो गोल्ड (रियल कैश अर्न) इंडिया का बेस्ट, विश्वसनीय, काफी पॉपुलर और फ्री गेम ऐप है. इस ऐप को डाउनलोड करने पर 10 रुपये का बोनस मिलता है, इसमें गेम खेलकर आप 2 रुपये से लेकर जितना चाहे कमा सकते हैं. एमपीएल की तरह अगर आप इस गेम को अपने फ्रेंड्स को रेफर करते हैं, तो आपको 10 रुपये रिफरल बोनस मिलता है. इस ऐप में 20 से भी ज़्यादा गेम्स हैं, जैसे- क्विज़ गेम, ताशपत्ती गेम, जिन्हें खेलकर आप बहुत ही आसानी से पैसा कमा सकते हैं.
ड्रीम 11 ऐप
अगर आप स्पोर्ट्स लवर हैं, तो ये मोबाइल गेमिंग ऐप कमाई करने का बेहतरीन विकल्प है. यह पूरी तरह से ट्रस्टेबल गेमिंग ऐप है. इस ऐप में क्रिकेट, फुटबॉल जैसे गेम खेलकर आप मोटी कमाई कर सकते हैं. साइन इन करने के बाद इसमें आपको एक टीम बनानी पड़ती है और फिर कुछ पैसे लगाकर उस मैच में ज्वाइन करना होता है. मैच में रैंकिंग के अनुसार पेमेंट होता है. अगर आपकी टीम का परफॉरमेंस शानदार रहता है, तो जीतने पर आपको कमाई भी अच्छी होती है और आप जीते हुए पैसों को अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं. इस ऐप की विशेषता है कि इसमें अगर एक रुपये भी जीतते हैं, तो आप उसे तुरंत बैंक या पेटीएम अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं.
बबल स्मैश ऐप
बेहद पॉपुलर गेमिंग ऐप है ये. अगर आप इस ऐप के ज़रिए पैसा कमाना चाहते हैं, तो आपको जीमेल पर अकाउंट बनाने की ज़रूरत है. इस ऐप में साइन अप करने के बाद कुछ कॉइन्स मिलते हैं. इन कॉइन्स का इस्तेमाल आप गेम खेलने के लिए कर सकते हैं. बाकी गेम्स की तरह ही इस गेम को रेफर करने पर भी प्रीमियम अमाउंट मिलता है. गेम्स के दौरान जितने कॉइन्स जीतते हैं, उसी के अनुसार आपको पेमेंट की जाती है. अंत में इन सभी कॉइन्स को कैश में कन्वर्ट करके आप अपने अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं.
क्विज़ विन ऐप
यदि आप स्टूडेंट है, तो ऐप यह आपके लिए काफी फ़ायदेमंद है, ख़ासतौर से उन लोगों के लिए जो किसी कम्पटीटिव एग्ज़ाम की तैयारी कर रहे हैं. इस क्विज़ ऐप में जनरल नॉलेज, करंट अफेयर, स्पोर्ट्स, कंप्यूटर, फूड, कल्चर और बॉलीवुड से संबंधित सवाल पूछे जाते हैं. कुछ सवाल बहुत ही आसान होते हैं और कुछ कठिन. और जब आप उन सवालों के जवाब सही देते हैं, तो आपको पुरस्कार जीतने का मौका मिलता है यानी कि पढ़ाई के साथ-साथ कमाई भी.
रोज़धन ऐप
इस ऐप में आप खेल-खेल में पैसे कमाने के साथ न्यूज़ (अलग-अलग केटेगरी, जैसे- स्पोर्ट्स, जनरल नॉलेज, पज़ल, करंट अफयेर, एंटरटेनमेंट, वॉकिंग टास्क, सर्वे आदि) से जुड़ी जानकारी शेयर करके पैसे कमा सकते हैं. जैसे ही आप इस ऐप में लॉग इन करते हैं (नया अकाउंट बनाते हैं), तो आपको एक तय राशि मिलती है. लेकिन इस ऐप से पैसे निकालने के लिए आपके अकाउंट में मिनिमम बैलेंस 200 रुपये होने चाहिए, तभी आप इस ऐप से पैसे विड्रॉ कर पाएंगे. अपने फ्रेंड्स और फैमिली मेंबर्स को इस ऐप को रेफर करके आप 12 रुपये तक कमा सकते हैं.
माय11सर्कल ऐप
असल ज़िंदगी में क्रिकेट खेलने का मज़ा लेना चाहते हैं, लेकिन समय नहीं है, तो कोई बात नहीं. इस फैंटेसी क्रिकेट गेम के ज़रिए आप क्रिकेट खेलने का लुत्फ़ ले सकते हैं. इस ऐप के द्वारा आप अपनी पसंद के गेंदबाज़ों, बल्लेबाज़ों, हरफनमौला खिलाड़ियों और विकेटकीपर को चुनकर अपनी टीम का सिलेक्शन कर फैंटेसी क्रिकेट खेल सकते हैं और पैसे भी कमा सकते हैं. डोमेस्टिक और इंटरनेशनल टूर्नामेंट के आधार पर विनिंग अमाउंट निर्भर करता है.
गेटमेगा ऐप
ये सेफ गेमिंग प्लेटफार्म है, जहां पर आप 12 से अधिक प्रकार के गेम्स खेल सकते हैं. जैसे- रम्मी, लूडो, कैरम और पोकर आदि. इन गेम्स को खेलकर आप रोज़ाना 5000 रुपये से अधिक जीत सकते हैं. यह गेमिंग ऐप नए यूज़र के लिए एक कूपन कोड भी प्रदान करता है. इस कूपन कोड पर आपको 200% कैशबैक मिलता है. यहां से जीती गई राशि को आप बैंकअकाउंट, पेटीएम, फ़ोन पे आदि के ज़रिए निकाल सकते हैं.
कुरेका ऐप
कुरेका बहुत ही पॉप्युलर, इंटरेस्टिंग, विश्वसनीय और क्विज़ गेमिंग ऐप है, जहां पर आप क्विज़ खेलकर इनाम की राशि जीत सकते हैं. इस ऐप में आपको बॉलीवुड, जीके, स्पोर्ट्स, फूड जैसे टॉपिक्स पर क्विज़ खेलने को मिलते हैं. इस ऐप की ख़ासियत है कि इसमें गेम्स खेलने के साथ-साथ आपका मनोरंजन और सामान्य ज्ञान भी बढ़ता है. इस ऐप में रोज़ाना बंपर ऑफर मिलते हैं. इन ऑफर्स की मदद से आप अच्छी ख़ासी रकम जीत सकते हैं.
ब्रेनबाज़ी गेम ऐप
ऑनलाइन गेम खेलकर कमाई करने का एक और विकल्प है ब्रेनबाज़ी गेम ऐप, जिसमें आप लाइव क्विज़ गेम्स, लाइव पोल गेम्स, बिंगो गेम आदि गेम्स खेलकर पैसे कमा सकते हैं. इस ऐप में रोज़ाना लाइव क्विज़ गेम्स होते हैं, जिन्हें खेलकर आप हर दिन मोटी रक़म कमा सकते हैं. इस रक़म को आप किसी भी ऑनलाइन वॉलेट, पेटीएम या अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं. अपने फ्रेंड्स को इस ऐप को रेफर करके कुछ एक्स्ट्रा मनी भी कमा सकते हैं.
लोको गेम ऐप
यह ऐप ख़ासतौर पर भारतीय प्लेयर्स के लिए बनाया गया है. इस ऐप में कोई भी प्रोफेशनल प्लेयर लाइव स्ट्रीमिंग करके अच्छी ख़ासी राशि कमा सकता है. इस ऐप में कैरम, लूडो, बुलबैश, क्विज़ गेम और रिफरल बोनस के द्वारा भी पैसे कमा सकते हैं और जीते हुए पैसों को अपने अकाउंट में ट्रांसफर करा सकते हैं.
- देवांश शर्मा