Link Copied
ईशा देओल ने अपने जन्मदिन पर पोस्ट की बेटी के साथ प्यारी-सी पिक (Esha Deol Shares A Perfect Pic On Her Birthday)
शाहरुख ख़ान के साथ-साथ आज हेमा मालिनी (Hema Malini) की बड़ी बेटी (Daughter) और बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा देओल (Isha Deol) का भी जन्मदिन (Birthday) है. आज वे आप 37वां जन्मदिन मना रही हैं. ईशा का जन्म 2 नवंबर 1981 को हुआ था. अपने जन्मदिन के अवसर पर ईशा ने अपनी बेटी राध्या के साथ बहुत प्यारी पिक पोस्ट की. पिक पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा कि मैं और ज़्यादा बुद्धिमान हो गई हूं. अपने सभी को प्यार, सम्मान और सहारे के लिए धन्यवाद देना चाहती हूं. आप भी देखिए वो प्यारी पिक.
कुछ दिनों पहले ईशा ने एक और पिक पोस्ट की थी, जिसमें वे अपनी मां और बेटी के साथ सेल्फी लेते हुए नज़र आईं. तीन पीढ़ियों को एक साथ देखने का आनंद ही कुछ और था. तीनों को देखकर साफ समझ में आ रहा था कि सुंदरता पीढ़ी दर पीढ़ी आगे बढ़ रही है.
ये भी पढ़ेंः Movie Review: जानें कैसी है जावेद जाफरी की कमबैक फिल्म लुप्त (Movie Review Of Film Lupt)