जब से कोराना वायरस का कहर दुनियाभर में फैला है, तब से सभी देशों में बहुत सारे उथल-पुथल और बदलाव आए हैं. लेकिन गौर किया जाए, तो सबसे बड़ा बदलाव आया है मास्क पहनने का. जब भी घर से बाहर निकलना हो रहा है, तो मास्क पहनना पड़ रहा है.
आम लोग तरह-तरह के मास्क के द्वारा तो निकल ही रहे हैं, जैसे कोई रुमाल, स्टोल, गमछे से तो कोई अपने दुपट्टे, साड़ी के आंचल आदि को मास्क का रूप दे रहा है. हमारे सितारे भी अपने-अपने ढंग से मास्क पहन रहे हैं. हर कोई अब टीवी स्टार हो या फिल्म स्टार अपने अंदाज़ में अलग तरह के मास्क के साथ घर के बाहर निकल रहा है. सभी ने माना कि अब यह हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा बन गया है, तो हमें जब भी घर से बाहर निकलना होगा, तो इसे पहनना बहुत ज़रूरी होगा.
ऐसे में छोटे पर्दे के सितारों ने जहां सीरियल के शूट के समय और बाहर निकलते समय बड़े ख़ूबसूरत अलग अंदाज़ के वैरायटी के मास्क पहन के निकल रहे हैं, तो वहीं हमारे सेलिब्रिटी, फिल्म स्टार, एक्ट्रेसेस भी बहुत बढ़िया अलग तरीक़े के मास्क पहने नज़र आ रहे हैं. इसमें गौर करनेवाली बात यह भी है कि जो पुरुष वर्ग है यानी अभिनेता-एक्टर वे अधिकतर रुमाल का डिफरेंट स्टाइल आज़मा रहे हैं.
कुछ एक्ट्रेस व सेलिब्रेट की मां ने भी उनके लिए ख़ूबसूरत मास्क बनाया है. जैसे कोरियोग्राफर शक्ति मोहन की मां ने उनके लिए प्यारा-सा मास्क बनाया, जो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर भी किया.
तो हर एक व्यक्ति कह सकते हैं इसे ड्रेस कोड का हिस्सा मानकर चल रहा है. साथ ही कंफर्ट और सुरक्षा के हिसाब से मास्क पहनकर निकल रहा है. एक तरह से ख़ूबसूरत फेस मास्क बनाने और पहनने का फैशन कहे या ट्रेंड चल पड़ा है.
रोनित राॅय ने तो टी-शर्ट से किस तरह हम मास्क के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं का वीडियो शेयर किया था. जो आराम, सुरक्षा और स्टाइल तीनों को कैरी करता है. अमिताभ बच्चन ने मास्क से संबंधित कई मजेदार वीडियो शेयर किए थे. इसी के साथ गुलाबो सीताबो फिल्म का प्रमोशन भी कर डाला था. उन्होंने यहां तक कि मास्क के हिंदी अनुवाद को भी दिलचस्प ढंग से बताया था.
देखते हैं, डिफरेंट तरह के ख़ूबसूरत व आकर्षक मास्क. उनसे कुछ डिज़ाइन के आइडिया आप भी ले सकते हैं. आइए देखें सेलिब्रिटीज के स्टाइलिश, डिज़ाइनर, डिफरेंट टाइप के मास्क. कह सकते हैं कि आया मौसम मास्क के फैशन का…
Mask- FashionTrend: सितारों के बीच फैशन ट्रेंड बना फेस मास्क… (Face Mask Turns Into A Style Statement For Celebrities…)
Link Copied