बॉलीवुड की दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) 23 जून को अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल (Zaheer Iqbal) से शादी करने जा रही हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों रजिस्टर्ड मैरिज करेंगे और शाम को ही शिल्पा शेट्टी के रेस्टोरेंट में रिसेप्शन पार्टी भी होस्ट करेंगे. कपल ने अपनी शादी का पहला इन्विटेशन कार्ड सलमान खान को भेजा है और कई सेलेब्स भी दोनों की शादी की खबरों को कंफर्म कर चुके हैं. भले ही सोनाक्षी और जहीर की शादी को लेकर फैन्स व सेलेब्स एक्साइटेड हैं, लेकिन सिन्हा परिवार इस शादी से बेहद नाराज है. शादी से महज चार दिन पहले एक्ट्रेस की नाराज मां पूनम सिन्हा (Poonam Sinha) और भाई लव सिन्हा (Luv Sinha) ने एक बड़ा कदम उठाया है. खबरों की मानें तो उन्होंने एक्ट्रेस को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम से अनफॉलो कर दिया है.
शादी से चार दिन पहले आई इस खबर ने लोगों को हैरान कर दिया है. दरअसल, रेडिट पर शेयर किए गए एक पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि सोनाक्षी सिन्हा का परिवार इस शादी से खुश नहीं है. एक्ट्रेस की मां पूनम सिन्हा और भाई लव सिन्हा ने उन्हें इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है. यहां हम इस बात की पुष्टि नहीं कर सकते हैं कि वो पहले से सोनाक्षी को फॉलो करते थे या नहीं, लेकिन फिलहाल वो एक्ट्रेस के फॉलोअर्स लिस्ट में नहीं हैं. यह भी पढ़ें: शादी से पहले सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने दोस्तों के साथ सेलिब्रेट की सीक्रेट बैचलरेट पार्टी, ब्लैक शिमरी ड्रेस में हॉट लगीं होनेवाली दुल्हनिया सोनाक्षी (Sonakshi Sinha Throws A Secret Bachelorette Party Ahead Of Her Wedding With Zaheer Iqbal, Bride To Be Sonakshi Looks Stunning In Black Sequin Dress)
रेडिट पर वायरल हो रहे पोस्ट को देखने के बाद अब फैन्स यह सोचने पर मजबूर हो गए हैं कि क्या सोनाक्षी सिन्हा और उनके परिवार के बीच सबकुछ ठीक है? इस पोस्ट पर लोगों ने कमेंट करके अपने-अपने रिएक्शन दिए हैं. एक यूजर ने लिखा है- 'ऐसा लगता है कि मां और भाई इस शादी से खुश नहीं हैं. क्या ये वही भाई है, जिसने उनकी शादी के बारे में पूछे जाने पर कहा था कि इस मामले में मेरा कोई हाथ नहीं है?' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है- 'अगर ये जानबूझकर किया गया है तो काफी दुख की बात है, उम्मीद करता हूं शादी के बाद सोनाक्षी और जहीर खुश रहेंगे.'
बता दें कि सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी की खबरों के साथ ही ऐसी खबरें भी आईं कि इस शादी से शत्रुघ्न सिन्हा काफी अपसेट हैं. एक इंटरव्यू में उन्होंने यह कहा था कि उन्हें इस शादी के बारे में बताया नहीं गया है और उन्हें इस शादी के बारे में मीडिया से ही पता चला है. उन्होंने कहा कि अगर उन्हें इस शादी में इनवाइट किया जाएगा तो वो आशीर्वाद देने जरूर जाएंगे.
वहीं सोनाक्षी सिन्हा के भाई लव सिन्हा से जब शादी की खबरों को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने भी इससे किनारा कर लिया. पिता शत्रुघ्न सिन्हा और भाई लव सिन्हा के बयान के बाद गॉसिप की गलियारों में ऐसी हलचल तेज हो गई कि सोनाक्षी घरवालों की मर्जी के खिलाफ जाकर अपने बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल से शादी कर रही हैं.
परिवार की नाराजगी के बीच सोनाक्षी और जहीर की शादी का जश्न शुरु हो चुका है. सोमवार को कपल ने बैचलर पार्टी होस्ट की थी, जिसकी तस्वीरें भी सामने आई हैं. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, एक सूत्र से जानकारी मिली है कि कपल 20 जून को अपना हल्दी फंक्शन होस्ट कर सकता है. हल्दी की रस्म सोनाक्षी के बांद्रा स्थित नए घर में होगा. इस फंक्शन में उनके करीबी दोस्त और परिवार के लोग ही शामिल होंगे. यह भी पढ़ें: शादी से पहले सोनाक्षी पहुंचीं ससुराल, होनेवाले शौहर जाहिर इकबाल की फैमिली संग बिताया समय, सास- ससुर संग दिए पोज़ (Sonakshi Sinha meets Zaheer Iqbal’s family ahead of wedding, Poses with her to be inlaws)
बहरहाल, सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की लव स्टोरी की बात करें तो दोनों की मुलाकात सलमान खान की एक पार्टी में हुई थी. दोनों ही सल्लू मियां के साथ अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं, इसलिए कपल ने अपनी शादी का पहला कार्ड भी भाईजान को ही भेजा है. दोनों पिछले सात साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं और अब शादी के बंधन में बंधकर हमेशा-हमेशा के लिए एक होने जा रहे हैं.