Close

द लंच बॉक्स व शकुंतला देवी जैसी फ़िल्मों की कास्टिंग डायरेक्टर सहर अली लतीफ का निधन, पूरा बॉलीवुड शोक में! (Famous Casting Director Sahar Ali Latif Passes Away, Bollywood Celebs Mourn)

कई बॉलीवुड फ़िल्मों व वेब सिरीज़ में ही नहीं बल्कि कई इंटरनैशनल प्रोजेक्ट्स के लिए काम कर चुकीं मशहूर कास्टिंग डायरेक्टर सहर अली लतीफ के निधन से पूरा बॉलीवुड सदमे में है. बताया जाता है कि उनकी किडनियां ख़राब थीं जिसका इलाज वो लीलावती अस्पताल में करवा रही थीं लेकिन उनको हार्ट अटैक आ गया और वो बच नहीं पाई. उनकी उम्र 40 के आसपास थी.

सहर की मौत ने फिल्म इंडस्ट्री को हिला दिया क्योंकि सभी न सिर्फ़ उनके बेहतरीन काम के चलते बल्कि उनके एक शानदार व्यक्तित्व के चलते उन्हें बेहद प्यार करते थे.

सहर ने लंच बॉक्स, शकुंतला देवी, दुर्गामती व मॉनसून शूटआउट जैसी फ़िल्मों के लिए कास्टिंग की थी. उनका प्रोडक्शन हाउस भी है जिसके तहत बतौर प्रोड्यूसर उन्होंने वेब सिरीज़ भी प्रोड्यूस की थी.

Sahar Ali Latif

सहर कई इंटरनैशनल प्रोजेक्ट के लिए भी बेहतरीन काम कर चुकी हैं. जिसमें जीरो डार्क थर्टी, होमलैंड, मिलियन डॉलर आर्म आदि शामिल हैं. इन विदेशी फ़िल्मों में उन्होंने भारतीय कलाकारों की कास्टिंग की थी.

श्रीनिवास रामानुजन के जीवन पर बनी फिल्म द मैन हू न्यू इन्फिनिटी में बतौर कास्टिंग डायरेक्टर उनके काम को काफ़ी सराहा गया था.

उनके निधन की खबर से सेलेब्स काफ़ी सदमे में हैं और ट्वीट कर शोक प्रकट कर रहे हैं…

निम्रत कौर ने लिखा- मुंबई ने मुझे तोहफ़े के रूप में जो दिया उनमें से सबसे नेक ब प्यारी थीं. अभी तक इस सच को मान नहीं पा रही हूं. मैं दूसरी तरफ आप से मिलने का इंतजार करूंगी!

https://twitter.com/nimratofficial/status/1401848001727909888?s=21

लंच बॉक्स’ के निर्देशक रितेश बत्रा ने भी ट्वीट किया- मुझे यकीन नहीं हो रहा है. इस तरह ए दयालु और सच्ची दोस्त से जुदा हो जाना दुखद है. गुड बाई सहर, मुझे आशा है दूसरी तरफ़ अलग ज़िंदगी ज़रूर होती है.

https://twitter.com/riteshbatra/status/1401870622104469507?s=21

राजकुमार राव, हर्षवर्धन कपूर, अनुराग कश्यप से लेकर स्वरा भासकर व शिबानी दांडेकर तक ने श्रद्धांजलि दी और अपने-अपने तरीक़े से सहर को याद किया!

https://twitter.com/reallyswara/status/1401972674197262337?s=21

स्वरा ने लिखा कि इतनी यंग एज में आप चली गईं. मेरे पास शब्द नहीं हैं. ये बेहद क्रूर है. मैंने दो हफ़्ते पहले ही बात की थी. उनको चिढ़ाती थी और वो हंस देतीं थीं. विश्वास नहीं हो रहा कि अब उनकी वो स्माइल देखने को नहीं मिलेगी. मैं आत्मा को शांति मिले… ये तक नहीं बोल पा रही!

राजकुमार राव और हुमा कुरेशि ने अपने इंस्टा स्टोरी पर सहर को याद किया…

Sahar Ali Latif
Sahar Ali Latif

Photo Courtesy: Instagram/Twitter

यह भी पढ़ें: ‘एक हज़ारों में मेरी बहना है’ फेम तरला जोशी का दिल का दौरा पड़ने से निधन, निया शर्मा और कुशल टंडन ने दी अपनी ‘बड़ी बीजी’ को श्रंद्धाजलि (‘Ek Hazaron Mein Meri Behna’ Fame Tarla Joshi Dies Of A Heart Attack, Nia Sharma and Kushal Tandon Pay Tribute To Their ‘Badi Beeji’)

Share this article