अक्सर विवादों में रहने वाली एक्ट्रेस पूनम पांडे (Poonam Pandey) एक बार फिर से लाइम लाइट में आ गई है. एक्ट्रेस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में एक फैन पूनम पांडे को जबरदस्ती किस (Kiss) करने की कोशिश कर रहा है. जैसे ही ये वीडियो वायरल हुआ तो नेटिजेंस ने खुद एक्ट्रेस को ही ट्रोल करना शुरू कर दिया.

सोशल मीडिया पर पेपराजी अकाउंट की तरफ से शेयर किए गए वीडियो में पूनम पांडे रेड कलर की ड्रेस पहने खड़ी हैं. तभी पीछे से एक आदमी आता है. पूनम अचानक उस आदमी को देखकर हल्का चौंकती हैं. फिर वह आदमी अपना फोन निकाल कर पूनम के साथ सेल्फी लेने लगता है. सेल्फी लेने से के साथ ही वो आदमी पूनम पांडे के गाल पर किस करने की कोशिश करता है.

पूनम पांडे उस आदमी को पीछे धकेलकर वहां से भाग जाती हैं। इसके बाद एक्ट्रेस की टीम का एक आदमी उस फैन को पीछे की ओर धक्का देता नजर आता है।

इस वीडियो को देखने के बाद नेटिजेंस पूनम पांडे को ट्रोल कर रहे हैं. एक्ट्रेस पर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. अधिकतर लोगों का मानना है कि एक्ट्रेस का ये वीडियो स्क्रिप्टेड है. लाइम लाइट में आने के लिए एक्ट्रेस ने फिर ऐसा किया है.

इस वायरल वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा है- ये वीडियो स्क्रिप्टेड है. पूनम पांडे लाइमलाइट में रहने के लिए कुछ भी कर सकती हैं. दूसरे यूजर ने भी पूनम को निशाना बनाते हुए लिखा- 50 रुपये काट ओवरएक्टिंग के. तीसरे ने लिखा- पहले कैंसर पर झूठ और अब ये. अब तो हद हो गई.

इनके कमेंट्स के अलावा कुछ लोगों ने लिखा है ‘प्लीज पहले जैकेट सही से पहने’, ‘नौटंकी चालू है’, ‘ये स्क्रिप्टेड है’.
