Close

गार्जियस जेनेलिया देशमुख के सिंपल लुक पर फ़िदा हुए फैंस, कह दी अपने दिल की बात… (Fans fell in love with the simple look of gorgeous Genelia Deshmukh, said what was in their hearts…)

जेनेलिया देशमुख का शुमार ख़ूबसूरत टैलेंटेड एक्ट्रेस में होता है. वे अक्सर अपनी प्यार भरी हरकतों, चुलबुलेपन, मौज-मस्ती तो कभी अपनी सादगी से प्रशंसकों को दीवाना बना देती हैं. अब इसे ही ले लीजिए, जब से उन्होंने अपने सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम अकाउंट पर साड़ी में दिलकश अदाओं के साथ अपनी तस्वीरें पोस्ट की है, तब से फैंस उन पर ढेर सारा प्यार लुटा रहे हैं.

कोई क्रेज़ी हो रहा है, तो कोई शायरी कर रहा है. पहली तस्वीर में जेनेलिया की झुकती निगाहों के साथ मुस्कुराते चेहरे पर क्या ख़ूब कहा है-

इन झुकी नज़रों से क़यामत का असर होता है ऊपर से तेरा यूं मुस्कुराना बड़ा ही सितमगर होता है...

यह भी पढ़े: ‘द बंगाल फाइल्स’ फिल्म को लेकर निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की सीएम ममता बनर्जी को इमोशनल अपील- ज़ख़्म को छुपाने से नफ़रत बढ़ती है, दिखाने से हीलिंग होती है… (Director Vivek Agnihotri’s emotional appeal to CM Mamata Banerjee regarding the film ‘The Bengal Files’- Zakham ko chhupane se nafrat badti hai, dikhane se healing hoti hai…)

दूसरी तस्वीर, जिस पर बिखरे बाल के साथ जानलेवा अदा पर अर्ज़ फरमाया है-

बिखेर दे जो वो ज़ुल्फ़ों को अपने मुखड़े पर तो मारे शर्म के आई हुई घटा फिर जाए...

तीसरी तस्वीर तो माशाल्लाह क़हर बरपा रही है, तभी तो तीन गज़ब के तीर कमान से निकले हैं-

तेरी तिरछी निगाहों में क़यामत की ख़ुमारी है अदा क़ातिल है तेरी लेकिन तबाही तो हमारी है...

मुझे तिरछी नज़रों से क्यों देखते हो? यह उल्फ़त है या कुछ शिकायत छिपी है...

नज़ाकत-ए-इश्क़ इतना तो बरक़रार ही है कि

वो सामने आए और हमारी नज़र झुक जाए...

जेनेलिया डिसूजा की हमेशा से ही ख़ास फैन फॉलाइंग रही है. वे सादगी भरा पहनावा हो या मॉडर्न स्टाइल, हर लुक में लाजवाब दिखती हैं. पति रितेश देशमुख के साथ उनकी गज़ब की‌ बॉन्डिंग हैं. दोनों की केमेस्ट्री और प्यार पर फैंस हमेशा ही फ़िदा रहते हैं.

हाल ही में जेनेलिया आमिर खान की ‘सितारे ज़मीं पर’ फिल्म में नज़र आई थीं. लोगों ने आमिर के साथ उनकी ट्यूनिंग को काफ़ी पसंद किया था. कभी पार्टी, तो कभी अवॉर्ड फंक्शन, तो कभी खेल के मैदान में... हर जगह जेनेलिया का मतलावा अंदाज़ लोगों के बीच गहरी छाप छोड़ जाता है. तभी तो सभी कहते हैं कि एक बेहतरीन अभिनेत्री के साथ-साथ जेनेलिया लाड़ली बेटी, लवली वाइफ और स्नेहिल मां हैं.

यह भी पढ़ें: पंजाब बाढ़ पर गरजती-बरसती राखी सावंत ने सीएम भगवंत मान, अंबानी, बॉलीवुड, नेताओं की क्लास लगाने के साथ मोदीजी से भी यह अपील कर डाली… (Rakhi Sawant, thundering on Punjab floods, scolded CM Bhagwant Mann, Ambani, Bollywood, politicians and also made this appeal to Modiji)

ससुराल के लोगों के साथ उनकी इतनी ज़बर्दस्त टयूनिंग है कि अक्सर उसकी झलक सोशल मीडिया पर देखने मिलती है. जेनेलिया यूं ही हमेशा हंसती-मुस्कुराती रहें, यही ख़्वाहिश रहती है उनकी. तभी तो‌ जेनेलिया भी कहती‌ हैं‌ कि हमेशा मुस्कुराते रहें, फिर चाहे इसके लिए हर दिन कोई वजह ही क्यों न खोजना‌ पड़े!..

Photo Courtesy: Social Media

Share this article

https://www.perkemi.org/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Situs Slot Resmi https://htp.ac.id/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor https://pertanian.hsu.go.id/vendor/ https://onlineradio.jatengprov.go.id/media/ slot 777 Gacor https://www.opdagverden.dk/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/info/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/vendor/ https://www.unhasa.ac.id/demoslt/ https://mariposa.tw/ https://archvizone.com/