बॉलीवुड की नामचीन कोरियोग्राफर और फिल्म मेकर फराह खान(Bollywood Popular Choreographer And Film Maker Farah Khan) ने अपने यूट्यूब व्लॉग (Youtube Blogs) में अपने कुक दिलीप (Cook Dilip) के बारे में बात करते हुए बताया कि वे अपने कुक के बच्चों की पढ़ाई लिखाई का खर्च (All Expenses Of Children Education) उठा रही हैं क्योंकि वे नहीं चाहती हैं कि कुक के बच्चे बड़े होकर लोगों के घरों में काम करें.

इंडस्ट्री के मोस्ट पॉपुलर फिल्म मेकर, कोरियोग्राफर और अब यूट्यूब ब्लॉगर फराह खान एक बार फिर से चर्चा में हैं. इस बार फराह खान अपने अपनी फिल्म या किसी गाने को कोरियोग्राफी से नहीं, बल्कि नेक काम करने की वजह से है सोशल मीडिया पर छाई हुई है.

इन दिनों यूट्यूब पर फराह खान का कुकिंग ब्लॉग तेजी से पॉपुलर हो रहा है. इसी के चलते फिल्म मेकर ने कुकिंग व्लॉग के एक हिस्से ये बताया कि उन्होंने अपने कुक दिलीप, जो कि बहुत सालों से उनके घर पर कुकिंग का काम करते हैं, उनके बच्चों का एडमिशन कोरियोग्राफर ने इंग्लिश स्कूल में कराया है, जिस से कुक के बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल सके, उनका भविष्य उज्ज्वल बनें. बड़े होकर ये बच्चे लोगों के घर पर काम नहीं करें.

असल में फराह खान अपने यूट्यूब चैनल के कुकिंग ब्लॉग के लिए ववीडियो शूट करने के लिए टीवी एक्टर शालीन भनोट के घर गईं थीं. शूटिंग के दौरान ही फराह ने एक्टर की मम्मी सुनीता भनोट के सामने इस बात का खुलासा किया. फराह ने बताया कि इस वक्त हमारा शो बहुत अच्छा चल रहा है. दिलीप के बच्चों को इंग्लिश मीडियम स्कूल में एडमिशन दिला दिया है. एक बच्चे को कलिनरी स्कूल से डिप्लोमा कराया है ताकि कोई भी बच्चा बड़ा होकर घर में ना काम करें, बल्कि किसी अच्छे रेस्टोरेंट या बड़े होटल में काम करे.

इसी दौरान फराह ने अपने कुक दिलीप की डेडिकेशन की खूब प्रशंसा की. कुक को तारीफ करते हुए फराह ने ये भी कहा - दिलीप ने इतने लोगों को खाना खिलाया है. उसे उसके कर्म का फल जरूर मिलेगा.

जानकारी के लिए बता दें कि दिलीप फराह खान के घर में कुकिंग करते हैं और साथ में कुकिंग ब्लॉग में दिखाई देते हैं दिलचस्प बात यह है कि लोग फराह से अधिक उनके कुक दिलीप को पसंद करते हैं. फराह और दिलीप की मजेदार बातें, उनकी स्किल दोनों ही लोगों को बहुत पसंद आती है.