Close

कुक दिलीप के साथ पहली बार ऋषिकेश पहुंची फराह खान, घाट पर की गंगा आरती, बताया ‘मैजिकल’ अनुभव (Farah Khan visits Rishikesh for first time with cook Dilip, calls it ‘magical experience’ as she performs Ganga Aarti)

इंडस्ट्री की मोस्ट पॉपुलर कोरियोग्राफर और फिल्म मेकर फराह खान (Popular coriyographer And Film Maker Farah Khan) के मैनेजर ने सोशल मीडिया पर फराह खान के ऋषिकेश ट्रिप (Rishikesh Trip) की खूबसूरत तस्वीरें शेयर की है. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि फराह खान ने अपने इस अनुभव को मैजिकल (Magical Experience) बताया है.

कोरियोग्राफर, फिल्म मेकर बनने और कुकिंग का यूट्यूब चैनल खोलने के बाद अब फराह खान ट्रैवल ब्लॉगर भी बन गई हैं. फिल्म मेकर अपने कुक दिलीप के साथ ट्रैवल ब्लॉगर बनकर लोगों का दिल जीत रही हैं. बता दें कि फराह खान ने हाल ही में कुक दिलीप के साथ मिलकर अपना ट्रैवल ब्लॉग लॉन्च किया है.

फराह खान और उनके कुक दिलीप का फर्स्ट ट्रिप मालदीव था. दोनों की जोड़ी ने एक साथ मिलकर मालदीव को एक्सप्लोर किया था. उनका अगला डेस्टिनेशन ऋषिकेश है. यहां पर भी दोनों एक साथ नजर आए.

फराह खान के मैनेजर कल्पेश शाह ने बीते कल अपने इंस्टाग्राम पर अपनी, फराह और दिलीप के ऋषिकेश विजिट की लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं. इस तस्वीरों को देख कर लग रहा है कि तीनों गंगा आरती में शामिल हुए हैं. पहली फोटो में फराह खान सिर पर दुपट्टा ओढ़े हुए और दोनों हाथ जोड़कर गंगा घाट की सीढ़ियों पर बैठे हुए पूजा करती दिखाई दे रही हैं. फिल्म मेकर ने अपने इस अनुभव को बेहद मैजिकल बताया है. जबकि दिलीप और कल्पेश उनके पीछे बैठे हुए हैं.

दूसरी फोटो में फराह खान आरती के रिचुअल्स करती हुई दिखाई दे रही हैं. इन फोटोज को शेयर करते हुए कल्पेश ने कैप्शन में लिखा- गंगा की लहरों की गर्जना और शिव की शांति से ही यूनिवर्स का बैलेंस बनता है. 🔱 #gangaarti Blessed ❤️ Thank you @farahkhankunder for everything you do 🥰 Thank you @swaamiramdev @parmarthniketan @deepakparmarth for your warm welcome.

फराह खान ने इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा - सच में बेहद मैजिकल एक्सपीरियंस था. आप सबकी प्राथनाएं स्वीकार हों.. और भी बहुत कुछ.. फराह खान ने अपनी इंस्टा स्टोरी में एक वीडियो शेयर किया जिसमें वे गंगा आरती करती हुई नजर आ रही हैं. कैप्शन में लिखा- पहली बार ऋषिकेश और बहुत शानदार एक्सपीरियंस.

बता दें कि फराह खान ने दिलीप के साथ अपना पहला यूट्यूब चैनल कुकिंग ब्लॉग पर शुरू किया था. किसी ने सोचा नहीं था कि दोनों की जोड़ी इतनी सफल होगी और उन्हें इतनी पॉपुलैरिटी मिलेगी. दिलीप और फराह की मजेदार नोंकझोंक और नेचुरल केमिस्ट्री की वजह से दिलीप रातोंरात स्टार बन गया. इन व्लॉग्स में फराह और दिलीप पॉपुलर सेलेब्स के घर जाकर कोई नई डिश बनाते हैं. अपनी मज़ेदार बातों से वीडियो को जीवंत कर देते हैं.

Share this article

https://www.perkemi.org/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Situs Slot Resmi https://htp.ac.id/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor https://pertanian.hsu.go.id/vendor/ https://onlineradio.jatengprov.go.id/media/ slot 777 Gacor https://www.opdagverden.dk/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/info/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/vendor/ https://www.unhasa.ac.id/demoslt/ https://mariposa.tw/ https://archvizone.com/