कोरोना काल में जहां एक तरफ लोग ऑक्सिजन और अस्पतालों में जगह पाने के लिए दर-दर भटक रहे हैं लेकिन इलाज के अभाव में वो दम तोड़ रहे हैं, वहीं कुछ लोगों ने इस आपदा को भी अपने मुनाफ़े का अवसर बना लिया है. लोग नक़ली दवाएं बेचकर लोगों की जान से खेलकर मोटी रक़म कमाने से बाज नहीं आ रहे.
दवाओं के नाम पर एक अलग ही तरह का फ़र्ज़ीवाड़ा चल रहा है जिनमें से कई लोग तो पकड़े भी गए हैं.
ऐसे लोगों पर फरहान अख़्तर बुरी तरह भड़के हैं और उन्होंने ट्वीट कर अपनी बात कही. फरहान ने लिखा- नकली कोविड दवा बनाने और बेचनेवाले लोगों से संबंधित एक समाचार रिपोर्ट देखी. ऐसे अंधेरे और हताशाभरे समय में लोगों को रिझाने के लिए आपको एक विशेष प्रकार का राक्षस होना पड़ता है. आप पर शर्म आती है, आप जो भी हैं !!!
फरहान के इस ट्वीट पर लोगों की प्रतिक्रिया भी आ रही है और लोग उनकी सोच और विचार का समर्थन करते दिखे.
इससे पहले भी फरहान ने महंगी वैक्सीन और उसके दाम को लेकर भी ट्वीट किया था जिस पर वो काफ़ी ट्रोल हुए थे और उन्होंने जवाब भी दिया था कि खुद सरकार भी दाम कम करने की बात ही कर रही है!
फरहान ने ट्वीट करके कुछ संस्थाओं की जानकारी भी दी है जो COVID से जूझ रहे लोगों को ऐम्ब्यूलेंस और ऑक्सिजन उपलब्ध कराने में मदद करती है.