Close

फैट टू फिट हुई अंशुला कपूर ने बयां किया बॉडी इनसिक्योरिटी और बॉडी शेमिंग का दर्द, कहा- मेरे उलझें बाल, पतले होंठ, स्ट्रेच मार्क्स…आधी उम्र लग गई मुझे अपनी बॉडी से प्यार करने में (Fat to Fit Anshula Kapoor Talks About Body Insecurities And Body Shaming In Her Post, Says- Stretch Marks, Double Chin, Big Arms… I’ve Spent Half Of My Life Being Able To See My Beauty)

अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) की लाडली बहन अंशुला कपूर (Anshula Kapoor) भले ही फिल्मों में एक्टिंग ना करती हों, लेकिन सोशल मीडिया पर वो अपने फैंस की लाडली हैं. अंशुला सोशल मीडिया पर खासी एक्टिव रहती हैं और अपनी लाइफ से जुड़ी अपडेट्स शेयर करती रहती हैं. सोशल मीडिया पर उनकी ह्यूज फैन फॉलोइंग भी है, जो उन पर खूब प्यार लुटाते हैं. फैट टू फिट (Fat to Fit) हुई अंशुला कपूर अक्सर बॉडी शेमिंग (Body Shaming) और बॉडी पॉजिटिविटी (Body Positivity) पर पोस्ट शेयर करती रहती हैं. अब अपने लेटेस्ट पोस्ट में उन्होंने फैट टू फिट होने के बाद की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, साथ ही अपनी बॉडी को लेकर अपनी इनसिक्योरिटीज़ को भी बयां किया है.

अंशुला ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी दो तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें वह खूबसूरत नज़र आ रही हैं. इसके साथ ही उन्होंने एक लंबा चौड़ा नोट भी शेयर किया है और बताया है कि उन्हें आधी उम्र लग गई अपनी बॉडी से प्यार करना सीखने में.

अंशुला ने लिखा- ये तस्वीरें मेरे ड्राफ्ट में कई दिनों से पड़ी थीं, लेकिन पता नहीं आज मुझमें इतनी हिम्मत कहाँ से आ गई कि मैं इसे पोस्ट कर रही हूँ. मैंने अपनी आधी से ज्यादा लाइफ इस बात को सोचकर बिता दी कि मैं कौन हूं या मैं कैसी दिखती हूं। फिर चाहे वो मेरे कर्ली हेयर थे जो इतने उलझे हुए रहते थे कि उन्हें मैनेज करना मुश्किल होता था या फिर कंधे के स्ट्रेच मार्क्स या मेरे हाथ, जो इतने मोटे थे कि उन्हें फ्लॉन्ट करना में झिझक होती थी या मेरे अपर लिप्स जो लोवर की तुलना में बहुत पतले थे. या मेरे चिन जो डबल ट्रिपल होते जा रहे थे."

अंशुला ने आगे लिखा, "ऐसा क्यों है कि आप ये तो समझते हैं कि किसी बुक को उसके कवर से नहीं जज करना चाहिए, लेकिन यही ग्रेस आप खुद के साथ नहीं दिखाते. खुद को सिर्फ बाहर से जज करते रहते हैं, बिना यह देखे कि अंदर से इंसान कितना बेहतर है. मैं कभी नहीं समझ पाई कि मैं अपने खुद के प्रति ग्रेस क्यों नहीं दिखा सकती, जो मैं दूसरों के लिए दिखाती हूं… कि मैं जो हूं उससे प्यार कर सकती हूं और मुझे प्यार करना चाहिए, कि मेरे उलझे हुए बाल की अपनी एक अनोखी कहानी है, मेरी स्किन स्ट्रेच इसलिए हुई है ताकि यह मुझे लाइफ के हर फेज़ में ले जा सके. मैंने कभी ऐसे होंठ नहीं देखे जो प्रेम और साहस के शब्द बोल सकें."

अंशुला ने बॉडी पॉजिटिविटी पर बात करते हुए लिखा, "पोज़िटिव चीजों को देखने के बजाय नेगेटिव चीजों को देखना आसान क्यों होता है? मैं इन सबसे अलग हूं, क्योंकि मैं अपने शरीर के हर एक हिस्से से खुश हूं."

बता दें कि अंशुला कपूर कई बार बॉडी शेमिंग का शिकार हो चुकी हैं और वो कई बार सोशल मीडिया पर इसके खिलाफ पोस्ट शेयर कर चुकी हैं. पिछले कुछ समय में उन्होंने कई किलो वज़न घटाया है और अब फैट टू फिट हो चुकी हैं.

Share this article