Close

फैट टु फिट: शहनाज गिल ने बिना एक्सरसाइज़ किए 6 महीने में ऐसे घटाया 12 किलो वजन (Fat To Fit: Fitness Journey Of Bigg Boss 13 Fame Shehnaaz Gill, Actress Lost 12 kg Weight In Less Than Six Months Without Exercise)

'बिग बॉस 13' की सबसे पॉपुलर कंटेस्टेंट शहनाज गिल ने सिर्फ 6 महीने में बिना एक्सरसाइज़ किए 67 किलो से 55 किलो यानी 12 किलो वजन कैसे घटाया, इसके लिए शहनाज ने डायट में क्या बदलाव किए, ये जानकर हैरान रह जाएंगे आप!

Shehnaaz Gill

बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट पंजाब की कैटरीना शहनाज़ गिल उर्फ सना की फिटनेस को देखकर सभी हैरान हैं. बिग बॉस 13 में शहनाज सबसे चब्बी कंटेस्टेंट थी और हाल ही में उन्होंने 12 किलो वजन घटाकर सबको हैरत में डाल दिया हैं. शहनाज़ की फिटनेस को देखकर हर कोई ये जानना चाहता है कि आखिर उन्होंने इतनी जल्दी वजन कैसे घटाया.

Shehnaaz Gill
Shehnaaz Gill
Shehnaaz Gill

शहनाज गिल ने ऐसे घटाया 12 किलो वजन
शहनाज गिल ने अपने ट्रांसफॉर्मेशन से सबको चकित कर दिया है. दरअसल जब जब मार्च 2020 में लॉकडाउन शुरू हुआ था, उस वक्त शहनाज गिल का वजन 67 किलो था, जिसे घटाकर उन्‍होंने 55 किलो कर लिया है. अपने इस ट्रांसफॉर्मेशन के बारे में शहनाज़ ने बताया कि वो फ़िल्मों में आना चाहती हैं जिसके लिए वो वज़न कम करेंगी और उन्होंने ऐसा कर दिखाया है. शहनाज गिल कहती हैं, "वजन को लेकर कुछ लोगों ने मेरा मजाक उड़ाया था. मैंने सोचा कि अब मैं अपना वेट कम करके रहूंगी और लोगों को दिखाऊंगी कि मैं भी पतली हो सकती हूं."

Shehnaaz Gill

शहनाज से जब पूछा गया कि आखिर उन्हें अचानक वजन घटाने का ख्याल कैसे आया, तो उन्होंने जवाब दिया, "लॉकडाउन चल रहा है, जिसके चलते बहुत सारा काम, बहुत सी चीजें रुक सी गई हैं, इसलिए मैंने सोचा कि इस दौरान क्यों न वजन घटाया जाए! अगर आप चाहे तो वजन आसानी से घटा सकते हैं, ये इतना मुश्किल काम नहीं है."

यह भी पढ़ें: शहनाज़ गिल ने इस पंजाबी वेडिंग सॉन्ग पर किया डांस, एक्ट्रेस के डांस पर फिदा फैन्स बोले, किसी की नज़र ना लगे, देखें वायरल वीडियो (Shehnaaz Gill Dances To Punjabi Wedding Song Deor De Vyah, Fans Says Kisi Ki Nazar Na Lage, Watch Viral Video)

Shehnaaz Gill

यह पूछने पर कि शहनाज ने 12 किलो वजन कैसे घटाया, इसके जवाब में शहनाज ने कहा, "मैंने अपनी खाने की आदतों में थोड़े-बहुत बदलाव किए, जैसे मैंने नॉन-वेज खाना बिल्कुल बंद कर दिया, इसके अलावा चॉकलेट, आइक्रीम और जंक फूड खाना भी बंद कर दिया है. इसके अलावा मैं रोजाना खाने में ज्यादा वराइटी नहीं रखती थी, जैसे यदि मैं लंच में मूंग दाल खा रही हूं, तो डिनर में भी वही खाती हूं. साथ ही भोजन की मात्रा यानी क्वॉन्टिटी घटा देती हूं. अगर दो रोटी की भूख हो, तो एक ही रोटी खाती हूं. ये सब करने से मेरा वजन जल्दी कम हो गया."

Shehnaaz Gill

शहनाज गिल ने अपने एक वीडियो में भी अपने ट्रांसफॉर्मेशन के बारे में बताया, शहनाज ने कहा कि पहले वो चब्बी थीं, लेकिन उन्होंने अब काफी वजन कम कर लिया है. दोबारा चब्बी होने की बात पर शहनाज ने कहा कि वो दुबारा चब्बी नहीं होना चाहती, क्योंकि फिर उन्हें काम नहीं मिलेगा. वास्तव में अब शहनाज फिटनेस फ्रीक हो गई हैं और अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अक्सर सेक्सी व हॉट पिक्चर्स शेयर करती रहती हैं.

Shehnaaz Gill

Photo Courtesy: Instagram (All Photos)

Share this article