बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) सिर्फ पर्दे पर ही नहीं बल्कि असल जिंदगी में रियल हीरो (Real Life Hero) है. इस बात को एक बार फिर से एक्टर ने साबित कर दिखाया है. हाल ही में सोनू सूद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक्टर अपने हाथों से सांप (snack) को बचाते हुए दिखे रहे हैं.

फिल्मों में तो सोनू सूद अपनी बहादुरी का जलवा तो दिखाते है लेकिन असल लाइफ में भी सोनू अपनी जिम्मेदारी और बहादुरी के चलते चर्चा में रहते हैं.

सोशल मीडिया पर सोनू सूद का एक वीडियो वायरल हो रहा है. एक्टर का ये वीडियो बीते कल 19 जुलाई का है. यह घटना सोनू सूद के मुंबई के स्थित हाउसिंग सोसाइटी की है. सोनू सूद इसी हाउसिंग सोसाइटी में ही रहते हैं. सोनू अपनी सोसाइटी के कंपाउंड में अपने फैंस से बात कर रहे थे तभी अचानक वहां एक सांप घुस आया.

जैसे ही लोगों ने उस सांप को देखा तो हड़बड़ी मच गई. सोनू ने बड़े आराम से बिना डरे और बिना घबराए नंगे हाथों से सांप को पकड़ लिया. और उसे पकड़ कर पिलो कवर के अंदर डाल दिया.

पेप्स ने इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. और ये वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक्टर शांति और समझदारी से सांप को पकड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं. साथ ही अपने फैंस और अन्य लोगों कोको अवेयर करते हुए बताते है कि ऐसे मौकों पर उन्हें कैसे रिएक्ट करना चाहिए.

वीडियो में सोनू ये कहते हुए दिख रहे हैं - यह सांप हमारी सोसाइटी में आ गया था. यह माउस स्नेक है, ऐसे सांप जहरीले नहीं होते हैं. फिर भी हमें सावधान रहना चाहिए. मैनें इसे पकड़ा क्योंकि मुझे थोड़ा एक्सपीरियंस है. पर आप ऐसा ना करें. ऐसे सिचुएशन में सबसे पहले किसी प्रोफेशनल्स को ही बुलाए क्योंकि सावधानी बहुत जरूरी है.
