अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना स्टारर गुलाबो सिताबो फिल्म कल डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज होनेवाली है. इस फिल्म के प्रमोशन के लिए अमिताभ बच्चन ने टंग ट्विस्टर्स चैलेंज शुरू किया था,जो कुछ ऐसा था -
"गुलाबों की खटर-पटर से तितर-बितर सिताबो
सिताबो के अगर-मगर से उथल-पुथल गुलाबो"…
उन्होंने इसे पांच बार फटाफट कहने की चुनौती सितारों को दी थी. ख़ुद अमितजी ने भी इसे दिलचस्प तरीक़े से कहा.
इस फिल्म के उनके को-स्टार आयुष्मान खुराना ने इस चुनौती को ख़ूबसूरती से पूरा किया और उन्होंने गुलाबो सिताबो के टंग ट्विस्टर्स का चैलेंज कई कलाकारों को दिया. उसमें करण जौहर भी थे. उन्होंने यह चुनौती स्वीकार की और अपना बेस्ट दिया. साथ ही करण ने आलिया भट्ट, टाइगर श्रॉफ और अर्जुन कपूर को चैलेंज किया.. फिर तो राजकुमार राव, विकी कौशल, अनन्या पंड्या, नेहा धूपिया, विद्या बालन आदि कलाकारों ने ख़ूब मज़े लेते हुए इस चैलेंज को करते चले गए. सभी ने अमिताभ बच्चन, आयुष्मान खुराना और फिल्म की पूरी टीम को शुभकामनाएं दीं.
यूं तो सभी सितारों ने एक से बढ़कर एक मज़ेदार तरीक़े से इस चुनौती को पूरा किया, पर सबसे बढ़िया, दिलचस्प और फनी रहा राजकुमार राव और अर्जुन कपूर का. उन्होंने पांच बार न केवल इसे कहा और कहने के साथ वे अपने भाव-भंगिमा को भी बदलते रहें, जो काफ़ी मनोरंजक था.
आइए सितारों द्वारा इस टंग ट्विस्टर्स चैलेंज के मज़ेदार वीडियो को देखा जाए और आप भी इसे करके एंजॉय कर सकते हैं.
गुलाबो सिताबो फिल्म के ‘टंग ट्विस्टर्स’ चैलेंज को ख़ूब एंजॉय कर रहे हैं फिल्म स्टार्स (Film Stars Are Enjoying The ‘Tongue Twisters’ Challenge Of Movie Gulabo Sitabo)
Link Copied