- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
महान फुटबॉलर डिएगो माराडोना...
Home » महान फुटबॉलर डिएगो माराडोना...
महान फुटबॉलर डिएगो माराडोना के निधन से खेल जगत, फिल्म और राजनीति तक सारी दुनिया में शोक की लहर, पीएम मोदी ने भी जताई संवेदना! (Football Legend Diego Maradona Dies At 60, PM Narendra Modi Leads The Tributes)

माराडोना का दीवाना सारा ज़माना है, उन्होंने 1986 में अकेले दम पर अर्जेंटीना को फुटबॉल वर्ल्ड कप जिताया था. लेकिन बुधवार 25 नवंबर को हार्ट अटैक से उनका निधन हो गया और यह महान खिलाड़ी दुनिया को अलविदा कह गया. माराडोना की उम्र 60 साल की थी और कुछ रोज़ पहले ही उनकी ब्रेन में ब्लड क्लॉट की सर्जरी हुई थी. उन्हें अस्पताल से छुट्टी भी मिल चुकी थी और वो घर आ गए थे लेकिन अचानक इस हार्ट अटैक ने उनकी जान ले ली.
अर्जेंटीना में तीन दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा कर दी गई है. पिछले कुछ समय से वो कोकीन की लत और मोटापे का शिकार थे. वो अपने करियर के पीक पर ही नशे की लत में फंस चुके थे. वो बेहद गरीब परिवार से आए थे और उनके कुछ 7-8 भाई बहन थे, लेकिन फुटबॉल ने उन्हें शौहरत और पैसा सब दिया. वर्ल्ड कप के दौरान उन्होंने इंग्लैंड को बाहर का रास्ता दिखाते हुए एक ऐसा गोल किया जिसकी चर्चा आज भी होती है, इसे ‘हैंड ऑफ गॉड’ गोल कहा जाता है.
नशे की लत के चलते वो दिल की बीमारियों की गिरफ़्त में आ चुके थे क्योंकि उनका वज़न काफ़ी बढ़ चुका था. नशे की लत छुड़ाने के लिए भी इलाज उन्होंने ज़रूर कराया पर फिर खुलेआम कह दिया कि मैं ड्रग एडिक्ट था, हूं और रहूंगा.
बहरहाल उनके निधन पर सभी शोक में हैं और बॉलीवुड भी इससे अछूता नहीं. खेल, राजनीति व फ़िल्म जगत की सभी हस्तियाँ ट्वीट करके उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने भी गहरी संवेदना जताते हुए कहा कि मैदान पर उन्होंने बेहतरीन खेल दिखाया और उनका करिश्माई खेल हमें कई यादें दे गया.
Diego Maradona was a maestro of football, who enjoyed global popularity. Throughout his career, he gave us some of the best sporting moments on the football field. His untimely demise has saddened us all. May his soul rest in peace.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 26, 2020
God of Football has moved on. Team of #Maidaan mourns the passing away of #DiegoMaradona. Legends never die. Their legacy lives on. #ripmaradona pic.twitter.com/jzSMBlYV6M
— Boney Kapoor (@BoneyKapoor) November 25, 2020
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) November 25, 2020
Football and the world of sports has lost one of its greatest players today.
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) November 25, 2020
Rest in Peace Diego Maradona!
You shall be missed. pic.twitter.com/QxhuROZ5a5
Taken away too soon by 'The Hand of God'
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) November 25, 2020
Rest in peace El Pibe de Oro. You're gone but the delightful memories you left us with will remain etched in our hearts!
📷- @SkySports#DiegoMaradona pic.twitter.com/Fw0zCnxMN7
Big big loss! Our childhood star who gave us so many memories to cherish & celebrate. Saddened to hear about the demise of The legend #diegomaradona. You will live on in hearts & memories. pic.twitter.com/hyHbdSKqqi
— Suresh Raina🇮🇳 (@ImRaina) November 25, 2020