Close

महान फुटबॉलर डिएगो माराडोना के निधन से खेल जगत, फिल्म और राजनीति तक सारी दुनिया में शोक की लहर, पीएम मोदी ने भी जताई संवेदना! (Football Legend Diego Maradona Dies At 60, PM Narendra Modi Leads The Tributes)

माराडोना का दीवाना सारा ज़माना है, उन्होंने 1986 में अकेले दम पर अर्जेंटीना को फुटबॉल वर्ल्ड कप जिताया था. लेकिन बुधवार 25 नवंबर को हार्ट अटैक से उनका निधन हो गया और यह महान खिलाड़ी दुनिया को अलविदा कह गया. माराडोना की उम्र 60 साल की थी और कुछ रोज़ पहले ही उनकी ब्रेन में ब्लड क्लॉट की सर्जरी हुई थी. उन्हें अस्पताल से छुट्टी भी मिल चुकी थी और वो घर आ गए थे लेकिन अचानक इस हार्ट अटैक ने उनकी जान ले ली.

Diego Maradona

अर्जेंटीना में तीन दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा कर दी गई है.  पिछले कुछ समय से वो कोकीन की लत और मोटापे का शिकार थे. वो अपने करियर के पीक पर ही नशे की लत में फंस चुके थे. वो बेहद गरीब परिवार से आए थे और उनके कुछ 7-8 भाई बहन थे, लेकिन फुटबॉल ने उन्हें शौहरत और पैसा सब दिया. वर्ल्ड कप के दौरान उन्होंने इंग्लैंड को बाहर का रास्ता दिखाते हुए एक ऐसा गोल किया जिसकी चर्चा आज भी होती है, इसे 'हैंड ऑफ गॉड' गोल कहा जाता है.

Diego Maradona

नशे की लत के चलते वो दिल की बीमारियों की गिरफ़्त में आ चुके थे क्योंकि उनका वज़न काफ़ी बढ़ चुका था. नशे की लत छुड़ाने के लिए भी इलाज उन्होंने ज़रूर कराया पर फिर खुलेआम कह दिया कि मैं ड्रग एडिक्ट था, हूं और रहूंगा.

Diego Maradona

बहरहाल उनके निधन पर सभी शोक में हैं और बॉलीवुड भी इससे अछूता नहीं. खेल, राजनीति व फ़िल्म जगत की सभी हस्तियाँ ट्वीट करके उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने भी गहरी संवेदना जताते हुए कहा कि मैदान पर उन्होंने बेहतरीन खेल दिखाया और उनका करिश्माई खेल हमें कई यादें दे गया.

https://twitter.com/narendramodi/status/1331807538161938437?s=21
https://twitter.com/boneykapoor/status/1331649521126764545?s=21
https://twitter.com/anuragkashyap72/status/1331638212083683329?s=21
https://twitter.com/sachin_rt/status/1331649392437194752?s=21
https://twitter.com/kkriders/status/1331651457867685889?s=21
https://twitter.com/imraina/status/1331644451777781760?s=21

यह भी पढ़ें: मलयालम फिल्म जल्लीकट्टू की ऑस्कर में एंट्री, कंगना रनौत ने ख़ुशी जताकर कहा भारतीय सिनेमा 4 परिवारों की जागीर नहीं! (Jallikattu Is India’s Official Oscar Entry, Kangana Ranaut Takes A Dig At Bollywood Mafia)

Share this article