आज सभी टीवी और फिल्मी सितारों ने जमकर होली खेली और ख़ूबसूरत अंदाज़ में अपने फैंस को होली की बधाइयां भी दीं. अमिताभ बच्चन ने जहां जया बच्चन को टीका लगाते हुए प्यारी सी फोटो अपने सोशल मीडिया के अकाउंट पर शेयर की, तो वहीं कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने अपने परिवार के साथ धूमधाम से होली का लुत्फ़ उठाया.
डाउनलोड करें हमारा मोबाइल एप्लीकेशन https://merisaheli1.page.link/pb5Z और रु. 999 में हमारे सब्सक्रिप्शन प्लान का लाभ उठाएं व पाएं रु. 2600 का फ्री गिफ्ट.
कैटरीना की शादी की बाद पहली होली है. उन्होंने अपने सास-ससुर और देवर सनी कौशल के साथ जमकर होली खेली.
बाद में कैटरीना कैफ और विक्की कौशल दोनों ने कातिल अंदाज़ में दो बड़ी प्यारी सी तस्वीरें सोशल मीडिया अकाउंट शेयर कीं.
करीना कपूर, वरुण धवन, आलिया भट्ट, सारा अली खान, टाइगर श्रॉफ, कृति सेनॉन, रितिक रोशन, भूमि पेडनेकर, आयुष्मान खुराना, अनुपम खेर, ईशा देओल, हेमा मालिनी, मृणाल ठाकुर, रुपाली गांगुली, गुरमीत चौधरी, रेमो डिसूजा और टीवी के सितारों में दिव्यांका त्रिपाठी, मौनी रॉय, अंकिता लोखंडे, करिश्मा तन्ना तमाम लोगों ने होली की मुबारकबाद दी. अनुपम खेर ने 'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म की अपार सफलता के साथ निर्देशक विवेक अग्निहोत्री और पल्लवी जोशी के साथ होली सेलिब्रेट किया.
शिल्पा शेट्टी ने अपने बच्चों की होली खेलते हो बहुत प्यारी सी वीडियो शेयर की.
आइए, तस्वीरों में देखते हैं सितारों के होली के रंगीन नज़ारों को…
Photo Courtesy: Instagram