Close

हिना खान ने अपने बोल्ड आई मेकअप से साबित किया कि हर रंग उनकी आंखों पर सजकर लगता है बेहद ख़ूबसूरत! (From Purple To Yellow… Hina Khan’s Experimental Eye Makeup Proves She Is The Best)

हिना ख़ान इन दिनों बिग बॉस में सीनीयर बन सबकी क्लास ले रही हैं और बाहर उनके इंस्टाग्राम पर उनके लेटेस्ट लुक्स आग लगा रहे हैं. ख़ूबसूरत तो वो हैं ही और उतनी ही स्टाइलिश भी हैं, वो अक्सर अपने आई मेकअप के साथ एक्सपेरिमेंट करती हैं और यहां हम उनके इन्हीं आई मेकअप की चर्चा करेंगे जिसमें उन्होंने पारंपरिक रंगों से हटकर कलर्स यूज़ किए हैं और उन्हें उतनी ही ख़ूबसूरती से कैरी भी किया है.

इलेक्ट्रिक ब्ल्यू कलर का आई लाइनर हिना के लुक को बेहतर बना रहा है.

Hina Khan
Hina Khan

अर्दी- पीचिश कलर का आई शैडो हिना को दे रहा है नेचुरल लुक.

Hina Khan

वाइट कलर का लाइनर इतनी ख़ूबसूरती से भला और कौन कैरी कर सकता है.

Hina Khan
Hina Khan
Hina Khan
Hina Khan
Hina Khan

नेचुरल आई शैडो पर ब्लैक लाइनर दे रहा है हिना को ग्लैमरस लुक.

Hina Khan

एक्वा लाइनर और इनर कॉर्नर पर हल्का सा यलो हिंट... बेस में नेचुरल आई शैडो... इस लुक को हिना ने न्यूड लिप कलर से कम्प्लीट किया.

Hina Khan

यलो कलर के लाइनर को इतनी ख़ूबसूरती से कोई कैरी नहीं कर सकता. हिना पर यह लुक सटल भी लग रहा है और ग्लैमरस भी!

Hina Khan

ग्लिटरी ग्रीन से उनकी आंखों को शिमर लुक मिला है और वो स्टैंडआउट हो रही हैं पूरे चेहरे पर.

Hina Khan

शॉकिंग पिंक कपड़ों पर पर्पल लाइनर हिना को दे रहा है डिफरेंट लुक.

Hina Khan

इनर कॉर्नर पर पिंकिश हिंट बेहद प्यारा लग रहा है. आप भी ट्राई कर सकती हैं इसे.

Hina Khan

यलो आई लाइनर के बाद यलो आई शैडो को भी बड़ी अदा से आंखों पर सजाया है हिना ने और इसमें भी वो बड़ी हसीन लग रही हैं.

Hina Khan

स्मोकी आई मेकअप कैसे किया जाता है ये हिना आपको बता रही हैं.

Hina Khan

यलो हिंट के बेस पर ब्ल्यू लाइनर इस तरह अप्लाई किया जाता है ताकि वो ओवरडन ना लगे.

Hina Khan

इनर कॉर्नर पर यलो हिंट और आउटर पर पिंक, इतने कलर्स के बाद भी यह बेहद नेचुरल लग रहा है.

Hina Khan

हिना का कोई भी आई मेकअप लुक आप देख लें किसी में भी वो लाउड या ओवरडन नहीं लगा है, भले ही हिना ने काफ़ी एक्सपेरिमेंटल कलर्स यूज़ किए हैं लेकिन उन्हें सटल ही रखा है जिस वजह से वो बहुत प्यारी लगी हैं. तो आप भी ट्राई करें और इन रंगों को अपनी आंखों पर सजा लें.

Hina Khan
Hina Khan
Hina Khan
Hina Khan
Hina Khan
Hina Khan

यह भी पढ़ें: 90s की एक्ट्रेसेस का फिल्मों में अजीबोगरीब फैशन, जो उस वक़्त लगता था बेहद स्टाइलिश, पर अब आती है हंसी! (Weird Bollywood Fashion Trends From The 90s)

Share this article