अमिताभ- सलमान से लेकर, करीना कपूर- शिल्पा शेट्टी तक बड़े बॉलीवुड स्टार्स भी अब टीवी पर रियलिटी शोज़ होस्ट करते और जज करते नज़र आते हैं और इसके लिए वो करोड़ों रुपये चार्ज करते हैं. यहां हम कुछ ऐसे ही बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ और वो इन शोज के लिए कितना पैसा लेते हैं, इस बारे में चर्चा करेंगे. ध्यान दें कि उनके द्वारा ली जाने वाली फ़ीस जा अमाउंट गूगल पर उपलब्ध जानकारी के आधार पर दिया गया है.
सलमान खान ( Salman Khan)
शो: बिग बॉस और 10 का दम
फीस: 13 करोड़
बॉलीवुड के 'दबंग खान' यानी कि सलमान खान ने बड़े और छोटे पर परदे दोनों पर तहलका मचा रखा है. सलमान रियलिटी शो 'दस का दम' भी संभाल रहे हैं और रियलिटी शो 'बिग बॉस' के भी बॉस हैं और अब तक के सबसे महंगे होस्ट हैं. 'बिग बॉस 13' के वक्त खबर आई थी कि सलमान खान को 13वें सीजन के लिए प्रति एपिसोड 13 करोड़ की फीस दी गई. इस हिसाब से देखा जाए तो सिर्फ 13वें सीजन के लिए ही सलमान खान ने 200 करोड़ की कमाई की. वैसे हर सीजन के लिए सलमान की फीस बदलती रहती है. बताया जाता है कि 12वें सीजन के लिए सलमान ने एक दिन के शूट के लिए 11 करोड़ चार्ज किए थे.
करीना कपूर खान ( Kareen Kapoor khan)
शो- डांस इंडिया डांस
फीस- 3 करोड़
बॉलीवुड दिवा करीना कपूर, जिनकी एक्टिंग और अदाओं के ही नहीं, बल्कि फ़ैशन और स्टाइल सेंस की भी दुनिया दीवानी है, ने डांस रियलिटी शो
'डांस इंडिया डास: बैटल ऑफ द चैंपियन्स' के जरिए टीवी पर डेब्यू किया था. इस शो में वह जज बनी थीं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस शो के लिए करीना कपूर ने प्रति एपिसोड 3 करोड़ रुपये बतौर फीस लिया था और मेकर्स के लिए ये घाटे का सौदा भी नहीं रहा, क्योंकि करीना की मौजूदगी ने शो की टीआरपी में चार चांद लगा दिए थे.
अमिताभ बच्चन(Amitabh Bachchan)
शो: कौन बनेगा करोड़पति
फीस: 3 से 5 करोड़
'कौन बनेगा करोड़पति' कई सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है और इसका श्रेय सिर्फ और सिर्फ गेम और सुपरस्टार अमिताभ बच्चन को जाता है. जी हां, गेम के साथ साथ लोग अमिताभ बच्चन के सवाल पूछने के अंदाज़ और उनकी आवाज को भी काफी पसंद करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि अमिताभ बच्चन इस शो को होस्ट करने के लिए कितने रुपये लेते हैं? रिपोर्ट्स के अनुसार अमिताभ बच्चन एक एपिसोड के 3-5 करोड़ रुपये लेते हैं. और लें भी क्यों न, उनका ही एक ही रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' देश ही नहीं विदेशों में भी फेमस है.
माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit)
शो: झलक दिखला जा
फीस: एक करोड़
बॉलीवुड की 'धक-धक गर्ल' और अपनी खूबसूरती से सबको दिवाना बना देने वाली एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित का फिल्मी करियर काफी कामयाब रहा. अपने सेकंड कमबैक उन्होंने टीवी पर फिक्शन की दुनिया में न जाकर माधुरी ने डांस रियलिटी शो को जज करने का फैसला किया. वे 'झलक दिखला जा' जैसे डांस रियलिटी शो को जज कर चुकी हैं. रिपोर्ट्स के मानें तो इस शो के 7वें सीजन तक उन्हें प्रति एपिसोड 1 करोड़ की फीस मिली.
करण जौहर(Karan Johar)
शो: झलक दिखला जा
फीस: 10 करोड़
हंसी हंसी में, बातों में बातों में लोगों के उनके लाइफ के सीक्रेट्स यूं ही निकलवा लेने में माहिर करण जौहर के पास ना तो काम करने की कमी है और नी ही काम करवाने की. फिल्ममेकर करण जौहर बॉलीवुड में डायरेक्टर की लिस्ट में सबसे टॉप पर हैं और उनकी फिल्में करोड़ों रुपये का बिजनेस भी करती हैं. लेकिन फिर भी करण कई रियलिटी शोज में भी बतौर जज नजर आते रहे हैं. बात करें उनकी फीस की तो उन्होंने रियलिटी डांस शो 'झलक दिखला जा' के प्रति सीजन का 10 करोड़ रुपये चार्ज किया था और उन्हें जज के तौर पर लोग बेहद पसंद भी करते हैं, क्योंकि शो को जज करने के दौरान वो माहौल को अपने हल्के फुल्के जोक्स और कमेंट्स से खुशनुमा बनाए रखते हैं.
शिल्पा शेट्टी(Shilpa Shetty)
शो: ‘सुपर डांसर’
फीस: 14 करोड़
बॉलीवुड एक्ट्रेस और फिटनेस क्वीन शिल्पा शेट्टी फिल्मों से दूर इन दिनों टीवी रियलिटी शोज में हाथ आजमा रही हैं. शिल्पा डांस रियलिटी शो ‘सुपर डांसर’ के कई सीजन जज कर चुकी हैं. उन्होंने इस शो के एक सीजन के लिए 14 करोड़ रु. लिए थे. इस शो के अलावा शिल्पा 'नच बलिए', 'बिग बॉस' और 'जरा नच के दिखा' में जज रह चुकी हैं.
मलाइका अरोरा(Malaika Arora)
शो: इंडिया'स गॉट टेलेंट
फीस: एक करोड़
सुपर हॉट, सुपर सेक्सी और सुपर फिट 'बदनाम मुन्नी' मलाइका अरोरा बतौर जज सुपर पॉपुलर भी रही हैं. एक रिपोर्ट्स के मुताबिक मलाइका ने जब भी 'इंडिया'स गॉट टेलेंट' शो जज किया है, इसके हर एपिसोड के लिए 1 करोड़ चार्ज किया है.
रवीना टंडन(Raveen Tandon)
शो- नच बलिये 9
फीस- 2.5 करोड़
रवीना एमटीवी पर डांस रियलिटी शो 'नच बलिए 9' को जज करने के लिए हर एपिसोड के लिए 2.5 करोड़ की मांग की थी.
शाहिद कपूर (Shahid Kapoor)
शो: झलक दिखला जा
फीस: 1.75 करोड़
शाहिद भी टीवी पर आने वाले रियलिटी शोज में जज बन चुके हैं. उन्होंने डांस शो ‘झलक दिखला जा’ को जज किया था और इसके लिए 1.75 करोड़ रु. लिए थे. हालांकि एक-दो एपिसोड के बाद ही उन्होंने ये शो बीच में ही छोड़ दिया था.
जैकलीन फर्नांडिस(Jacqueline Fernandez)
शो: झलक दिखला जा
फीस: 1.25 करोड़
बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा जैकलीन फर्नांडिस भी बतौर जज टेलीविज़न पर नज़र आ चुकी हैं. उन्हें डांस रियलिटी शो 'झलक दिखला जा' में बतौर जज देखा गया था. खबरों के अनुसार वह इसके एक एपीसोड का 1.25 करोड़ रुपये चार्च करती थीं.
किरण खेर (Kirron Kher)
शो: इंडियाज़ गॉट टैलेंट
फीस: 3 करोड़
किरण ने 'इंडियाज़ गॉट टेलेंट' में मलाइका अरोरा और करण जौहर के साथ बतौर जज नज़र आती हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक इसके हर सीज़न के लिए किरण ने 3 करोड़ रूपये प्रति एपिसोड फीस ली थी.
आमिर खान(Aamir Khan)
शो: सत्यमेव जयते
फीस: 3-4 करोड़
मि. परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने हालांकि अब तक एक ही शो 'सत्यमेव जयते' को होस्ट किया है, लेकिन इस शो के यूनिक कॉन्सेप्ट और आमिर के अंदाज़ ने इस शो को बेहद पॉपुलर बना दिया था. खबरों की मानें तो इसके हर एपिसोड के लिए आमिर ने 3-4 करोड़ रुपये चार्ज किए थे.